
विधानसभा क्षेत्र यमकेश्वार के अन्तचर्गत आज दिनांक 10-11-2021 को ग्राम पंचायत किन्सुरर के ग्राम बागी में विकास खण्डव द्वारीखाल के ब्लॉमक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा द्वारा क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया गया।
इस मौके पर महेन्द्र राणा ने कहा कि खेल जीवन के किसी विशेष क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है, यह एक व्यक्ति को जीवनभर के लिए उपलब्धियों को प्रदान करता है।
खिलाड़ी हमेशा अनुशासित और जीवन भर आत्मविश्वास से भरे रहते हैं और जीवन के कठिन संघर्षों में भी कभी निराश नहीं होते।
वे आसानी से नैतिकता, आवश्यक कौशल और जीने की कला को विकसित कर लेते हैं। राणा द्वारा क्रिकेट मैच के सभी प्रतिभागियों का उत्साकहवर्धन किया गया।
आज का मैच क्रिकेट क्ल ब अमोला और क्रिकेट टीम बहेडखाल के बीच हुआ।
इस अवसर पर दीपचन्दक शाह प्रधान किन्सुलर, संजय बिष्टष प्रधान नौगांव, सतीश बिष्टक प्रधान हथनुड ढांगूंगू, प्रवीन कुमार प्रतियोगिता के आयोजक एवं बडी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
महेन्द्र सिंह राणा यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में लोकप्रिय नेता बनकर उभरे है आज उस क्षेत्र में वहां की विधायक ,व चुनाव हारे हुए शेलेंद्र रावत से कही गुणा जनता की पसंद महेंद्र राणा है