
बड़ी खबर : ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर ट्रक के अंदर किया महिला से दुष्कर्म मचा हड़कम्प महिला ने माँगी थी आज सुबह लिफ्ट
उत्तराखण्ड
आपको बता दें कि ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर एक महिला से बलात्कार का मामला सामने आ रहा है। आपको बता दें की घटना गुरुवार सुबह 7 बजे की है जहाँ एक ट्रक चालक ने एक महिला को साकिनिधार से अपने ट्रक में लिफ्ट दी औऱ तीनधारा के नजदीक ट्रक में ही महिला से रेप किया । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक ट्रक जोकि तीनधारा के समीप खड़ा था उसके आगे की शीशे की तरफ कम्बल से ढका हुआ था। स्थानीय लोगो को जब शक हुआ तो उन्होंने स्थानीय पुलिस को सूचना देते हुए ट्रक की तफदीश की तो एक महिला बदहवास स्थिति में ट्रक में मिली । वहीं ट्रक चालक जो कि मुजफ्फरनगर का रहने वाला है उसको पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक महिला ने ट्रक चालक से लिफ्ट ली थी , बताया जा रहा है कि अकेली महिला देखकर ट्रक चालक ने सुनसान जगह पर ट्रक रोककर उसके साथ बलात्कार किया। थाना देवप्रयाग के थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि घटना आज सुबह लगभग सात बजे की है जहां मुजफ्फरनगर के रहने वाले ट्रक चालक राजेश ने महिला के साथ दुष्कर्म किया , महिला का मेडिकल करवाया जा रहा है औऱ आरोपी के खिलाफ धारा 376 में मुकदमा दर्ज करवा लिया गया है। ।