उत्तराखण्ड : महेंद्र राणा ने यमकेश्वर विधानसभा के नेताओ को दिखाया आईना 350 निर्धन मेधावी छात्र/छात्राओं को लिया गोद तो भाजपा कांग्रेस के नेताओ में मची खलबली ( यमकेश्वर को मिला अपना नेता )

उत्तराखण्ड : महेंद्र राणा ने यमकेश्वर विधानसभा के नेताओ को दिखाया आईना 350 निर्धन मेधावी छात्र/छात्राओं को लिया गोद तो भाजपा कांग्रेस के नेताओ में मची खलबली ( यमकेश्वर क्षेत्र का नया नेता )

विधानसभा यमकेश्वर के बेटे ओर वहा के लोकप्रिय नेता महेन्द्र सिंह राणा लगातार वो कार्य कर रहे है जिससे उनकी लोकप्रियता का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है
आपको बता दे कि 350 निर्धन मेधावी छात्र/छात्राओं को गोद लेकर उन्हें अध्ययन सामाग्री, ड्रेस, फीस आदि का वितरण महेंद्र राणा कर चुके है
उनके द्वारा लगातार छात्र/छात्राओं को अध्ययन सामाग्री, ड्रेस, फीस आदि का वितरण किया जा रहा है ख़बर लिखे जाने तक महेन्द्र राणा द्वारा यमकेश्वर क्षेत्र में अब तक 350 निर्धन मेधावी छात्र/छात्राओं को गोद लेकर यह सामाग्री वितरित की जा चुकी है जो आगे भी जारी रहने वाली है
आज विधानसभा यमकेश्वर के विकास खण्ड द्वारीखाल में ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा द्वारा रा0इ0का0 महादेव चट्टी में 12
एवं रा0इ0का0 अमोला में 16
निर्धन मेधावी छात्र/छात्राओं को अध्ययन सामाग्री, ड्रेस, फीस आदि का वितरण किया गया।
साथ ही भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिया गया है ताकि इन बच्चों की पढाई में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो। राणा का मानना है कि एक शिक्षित व्यक्ति ही बेहतर समाज का निर्माण कर सकता है तथा यह हम सभी का दायित्व है कि हमारे क्षेत्र से कोई भी बच्चा अशिक्षित न रहे। महेन्द्र राणा ने कहा कि मेरा उद्देश्य राजनीति करना नहीं है बल्कि मुझे अपने क्षेत्र के इन बच्चों की, यहां की माताओं-बहनों की एवं बेरोजगार भाईयों के भविष्य की चिन्ता है तथा मेरा प्रयास रहता है कि मैं कैसे भी इन लोगों की सहायता कर सकूं।
इस अवसर पर रा0इ0का0 अमोला के प्रभारी प्रधानाचार्य ऋषिपाल कमल, प्रधान अमोला साधना देवी, क्षे0पं0स0 श्रीमती राखी राणा, प्रधान दाबड श्री राजेन्द्र सिंह राणा, क्षे0पं0स0 चांदपुर श्री बिट्टू सिंह, पी0टी0ए0. अध्यक्षा श्रीमती अमिजा देवी, रमसा अध्यक्षा श्रीमती कविता देवी, अर्जुन नेगी प्रधान संगठन अध्यक्ष, संदीप राणा दाबड, सुनील सिंह बिष्ट अमोला सामाजि कार्यकर्ता, रा0इ0का0 महादेवचट्टी के प्रधानाचार्य राममिलन विश्व कर्मा जी, कल्याण सिंह बिष्ट, हरदीप सिंह प्रधान मंजोखी, कृष्ण पंवार प्रधान खरीक, चन्द्रमोहन सिंह पंवार, ज्ञर सोहनसिंह बिष्ट पूर्व विकास समिति अध्यक्ष, सन्तनसिंह ग्राम चांदपुर, राजपाल सिंह, अभिभावकगण एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
बहराल महेन्द्र राणा को बढ़ती लोकप्रियता से इस समय यमकेश्वर विधानसभा के राजनीतिक पार्टियों के नेताओ में खलबली मची हुई है
सूत्र कहते है कि यमकेश्वर की विधायक से यहां की जनता नाराज चल रही है और पिछली बार कांग्रेस से टिकट लेकर चुनाव लड़े शैलन्द रावत
को अभी यही नही मालूम कि वे
चुनाव आते आते काँग्रेस में ही रहेगे या कही भाजपा में ना चले जाएं ओर फिर चुनाव कहा से लड़ेंगे
लिहाज़ा जनता अपना विधायक उसे अबकी बार बनाने का मन बना रही है जो उनके बीच रहे
उनके सुख दुःख में साथ दे ओर वो यमकेश्वर विधानसभा के क्षेत्र में रहने वाला हो देहरादून वाला नही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here