उत्तराखंड मे आज तक 46,281 केस कोरोना पजिटिव तो मौत का आंकड़ा 566 तक पहुचा आज आये है949 केस पूरी रिपोर्ट देखे

उत्तराखंड मे आज तक 46281 केस कोरोना पजिटिव
तो मौत का आंकड़ा 566 तक पहुचा आज 949 केस पूरी रिपोर्ट देखे

 

उत्तराखंड में आज आये 949 कोरोना पाजिटिव केस
पूरे राज्य मे आज तक एक्टिव केस 10856

आज ठीक हुये 10007 हुए

आज तक 566 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है (कारण अन्य बीमारी भी )

आज तक कुल संक्रमितों की संख्या 46281 हो गई है।

तो ठीक होने वालों की सख्या 34649 है

देहरादून जिले में सबसे अधिक लगातार 295 कोरोना मरीज मिले हैं।

ऊधमसिंह नगर में 63
हरिद्वार में 178
नैनीताल मैं 65
पौड़ी में 80
पिथौरागढ़ में 4 8
रुद्रप्रयाग में 3
टिहरी में 12
चमोली में 15
अल्मोड़ा मे 92
टिहरी 33
बागेश्वर 2
चंपावत 3 7
उत्तरकाशी में 59 संक्रमित मिला है।

 

कोरोना से मरने वालों की संख्या 566 हो गई है।
वहीं,
आज 1007 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया।

वही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने
आप सब से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन किया है
की आप सब कोरोना से बचाव के सभी नियमों का अनिवार्यता से पालन करें।
ज़रूरी सतर्कता ही बचाव है
सावधान रहें सुरक्षित रहें
फेस कवर मास्क अवश्य पहने
खुद को ओर दुसरो को सुरक्षित रखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here