आज भी उत्तराखंड में कोरोना का तांडव जारी रहा 485 कोरोना मरीज ओर निकले अब तक मौत 213 लोगो की, सतर्क रहें सावधान रहें घबराये नही

आज भी उत्तराखंड में कोरोना का तांडव जारी रहा
485 कोरोना मरीज ओर निकले अब तक मौत 213 लोगो की
सतर्क रहें, सावधान रहें घबराये नही

अपने उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 485 नए मरीज सामने आए हैं।
इसके बाद अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 16014 पहुंच गई है। 
ओर अब तक 213 लोगो की की मौत भी हुई है।

तो 11201 लोग ठीक भी हुए है

आज सबसे ज्यादा 126 हरिद्वार ओर
देहरादून मैं 120 केस आये है

90 मरीज ऊधमसिंह नगर से आये है
उत्तरकाशी मै 40

पौड़ी में 10
नैनतील में 39
टिहरी में 38
बागेश्वर में 6
चंपावत में 6
रुद्रप्रयाग में 10

 इसके साथ ही मरीजों की संख्या
1604 पहुंच गई है। 
आज 289 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं।
अब तक 11201 मरीज ठीक हो चुके हैं।
प्रदेश में अभी भी 4545 एक्टिव केस हैं। 
अब तक 213 मरीजों की मौत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here