देहरादून की बहुत पुरानी व प्रख्यात गोयल फोटो कम्पनी की घंटाघर के निकट चकराता रोड पर स्थित दुकान में रविवार ( आज ) दोपहर करीब दो बजे आग लग गई । अग्निशमन दल ने मशक्कत के बाद आग बुझाई । शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
साप्ताहिक बंदी के कारण दुकान दो दिनों से बंद थी । आज दोपहर में अचानक दुकान के भीतरी हिस्से में आग लग गई । दुकान में फोटो लैब की कीमतीं मशीने थी ।फायर सर्विस के जवानों की कड़ी मेहनत से मजबूत दीवार को तोड़ने और अन्दर पानी फेंकने की जगह बनपाई । काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया ।
दरअसल , दुकान के फ्रंट से भयंकर धुयें के कारण अंदर घुसना नमुमकिन हो गया था । लेकिन , अग्निशमन दल जान को जोखिम में डालकर अन्दर घुस गया । यूपीसीएल के कर्मचारी भी मौके पर पहुँच गये । उन्होंने थ्री फेस कनेक्शन काटकर जोखिम को बचाया । दुकान की मालिक सुप्रिया गोयल व मनुगोयल ने कहा कि दुकान दो दिन से बंद थी । आग केसे लगी उन्हें नहीं पता । नुकसान का भी आंकलन कर रहे हैं