
उत्तराखंड मैं शिव के भक्तो का सैलाब उमड़ा हुवा है हर तरफ भोले के जयकारे लगाते कावड़ लेकर चलने वालो का भव्य स्वागत किया जा रहा है
देहरादून मे भी
Isbt के निकट माजरा मै मुस्कान चौक पर कावड़ सेवा शिविर का आयोजन मुस्लिम समाज प्रतिष्ठित लोगों के द्वारा किया गया जिसमें मुख्यता भाजपा प्रदेश सह मीडीया प्रमुख शादाब शम्स ,क्षेत्रीय पार्षद आफ़ताब आलम द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया
जिसमें कावड़ यात्रियों को भोजन कराया गया व कॉंवड सेवा का आनन्द लिया गया, तथा कावड़ यात्रियों के उपचार हेतु चिकित्सा कैंप भी लगाया गया जिसमें डॉं ऐ के अड्ढयाय , डॉं ख़ुर्शीद अन्सारी , हाजी अख़तर अली ने अपना योगदान दिया ।
जय भोले और बम बम के जय कारो के साथ मुस्लिम युवाओं ने भी भरपूर आंनद लिया और देव भूमी मे आने वाले भक्तों का गरम जोशी से स्वागत किया और गंगा जमनी तहज़ीब की बेजोड़ मिसाल पेश कि गई जो तस्वीरो को देखते ही बनता था ।
इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली , मीडीया सह प्रभारी भाजपा संजीव वर्मा ,हाजी ज़ाकिर हुसैन ,सरफराज, मास्टर मुस्तकीम, इमरान अन्सारी, अब्दुल वहाब, जुम्मन, प्रेम कुमार, आर पी रावत,श्री एस गौड़ ,शुऐब शम्स , सकलैन नौशाद , मौ उमर , सिराज,असद,सहित मुस्लिम समाज से सैकड़ों युवा मौजूद रहे ।