उत्तराखण्ड : वाहन का हुवा ब्रेक फेल , 4 लोग घायल

उत्तराखण्ड के चमोली से अभी अभी दुःखद जानकारी मिली है कि
गौचर सिदोली मोटरमार्ग पर एक मैक्स वाहन का ब्रेक फेल होने से दुर्घटना हो गई और बताया जा रहा है कि इस वाहन में सवार 8 लोगो में से  4 लोग हुए घायल हो रखे है

और बाकी तीन लोगों को लगी मामूली चोटें आई है वही , घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौचर में भर्ती किया गया है

तो गम्भीर रूप से घायल हुए एक व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है । बता दे कि मैक्स वाहन सिदोली से गौचर की ओर आ रहा था कि अचानक बोंला स्कूल के पास सड़क पर ये हादसा हो गया दुःखद।

इस दुःखद हादसे मैं एक  जवान युवक की दर्दनाक मौत हो गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here