उत्तराखंड : आफत की बरसात , करंट लगने से तीन की मौत दुःखद , अगले तीन दिन तक भारी बरसात का अलर्ट

भगवान सिंह की रिपोर्ट ।

दुःखद ख़बर है उत्तराखंड में आज सुबह मंगलवार तड़के हुई बारिश और तेज हवाओं ने कहर बरपाया। बता दे कि कोटद्वार में मानसून की पहली बारिश से ही गदेरे उफान पर आ गए। वहीं बारिश के पानी में अचानक करंट फैलने से तीन युवकों की मौत हो गई दुःखद


अभी तक बताया जा रहा है कि कौड़िया और आमपड़ाव के कई घरों में बरसात का पानी भर गया है। ओर लोगों के घरों में लाखों का सामान भी नष्ट हो गया है। आज तड़के देहरादून में भी कई जगह पर बारिश से जलभराव हो गया। लोग सुबह से ही घरों से पानी निकालने में लगे रहे। वहीं, ऋषिकेश से उत्तरकाशी मार्ग हिंडोलाखाल में मलबा आने से बंद हो गया। पुलिस के अनुसार रास्ते को केवल हल्के वाहनों के लिए खोला गया है। भारी वाहनों की एंट्री अभी बंद कर दी गई है। वहीं मलबा आने से बदरीनाथ हाईवे भी ख़बर लिखे जाने तक बंद है।
वही देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की समेत गढ़वाल के कई इलाकों में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी। लेकिन यहां अब धूप निकलने से फिर उमस और गर्मी होने लगी है।


वहीं उत्तराखंड मै मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बुधवार से अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। तो तीन जुलाई को तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
तो , चार और पांच जुलाई को सात जिलों में भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार तीन जुलाई को नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिले के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं।
वहीं, चार और पांच जुलाई को वर्षा का दायरा बढ़ जाएगा। इस दौरान राजधानी देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here