त्रिवेन्द्र कैबिनेट ने लिए आज महत्वपूर्ण फैसले, आबकारी से लेकर, छठे वेतनमान के लाभ तक

 

आज सचिवालय मे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में बुधवार को 11 बजे के बाद त्रिवेन्द्र केबीनेट के मंत्रिमंडल की बैठक हुई।
वही इस दौरान सबसे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत सभी मंत्रियों ने दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी। इस  बैठक में कई अहम निर्णयों कि भी हुई और कैबिनेट ने मुहर भी लगाई ।सबसे महत्वपूर्ण फैसला ये लिया गया कि
आबकारी नीति में सरकार ने  फिर से संशोधन कर डाला
वही जॉलीग्रांट से भुईंया मंदिर सड़क का किया गया नामकरण।

विधानसभा सत्र को मंजूरी , 24 जून को होंगा सत्र में सरकारी कार्य। ओर 25 जून को विधाई कार्य।
महत्वपूर्ण फैसला अब आबकारी नीति में परिवर्तन हो गया है।
बंद 234 दुकान के राजस्व में घटौती की गई
अब नौ माह के लिए 35% फीसदी कम राजस्व पर काम करेंगी टीम। ओर बाकी का लौटरी के माध्यम से होगा आवंटन।
साथ ही भारतीय सेना और अर्धसैनिक बल के शहीदों के परिजनों को नौकरी आदेश में आंशिक संशोधन किया गया
वही भारत सरकार के अधीन आदेश में अब राज्य सरकार ने कोस्ट गार्ड को भी जोड़ा है।

-लोक सेवा आयोग की परिधि में समूह ग की भर्ती में धारा 4(2) में संशोधन किया गया है अब आरक्षण में पत्नी को भी मिलेगा लाभ, पहले बच्चों को मिलती थी सुविधा।
-उत्तराखंड प्रिंट मीडिया नियमावली में संशोधन। विज्ञापन समिति में अब चार सदस्य ऐसोसिएशन से और अन्य चार सदस्यों को मुख्यमंत्री नामित करेंगे। इससे पहले आठ पद पत्रकार संगठनों से चयनित होते थे।
-शासकीय और आशासकिय महाविद्यालय में छठे वेतनमान का मिलेगा लाभ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here