पहाड़ पुत्र सांसद बलूनी का एक ओर कदम , पर्वतीय जिलो के लिये आगामी बजट में ‘विशेष फण्ड’ की रखी मांग ।

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख पहाड़ पुत्र अनिल बलूनी जी ने उत्तराखंड में हो रहे भारी पलायन की समस्या के निदान हेतु उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों के लिये आगामी बजट में ‘विशेष फण्ड’ की मांग को लेकर देश की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी से भेंट की।*

पहाड़ पुत्र सांसद बलूनी जी ने कहा कि पलायन के कारण सैकड़ों गांव निर्जन (घोस्ट विलेज) हो चुके हैं और यह क्रम तेजी से जा रही जारी है। इस भयावह समस्या के समाधान के लिए भारत सरकार के सहयोग की महती आवश्यकता है। मूलभूत सुविधाओं और सामान्य से रोजगार के लिए होने वाले पलायन के उन्मूलन के लिए धरातल पर व्यावहारिक नीति बन सके और ठोस कार्य हो सके। उत्तराखंड के पौड़ी टिहरी उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर अल्मोड़ा चंपावत पिथौरागढ़ तथा नैनीताल जनपद का पर्वतीय क्षेत्र पलायन की समस्या से अत्यधिक ग्रस्त हैं

पहाड़ पुत्र सांसद अनिल बलूनी जी ने कहा की आगामी बजट में अगर उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के लिए ‘विशेष फण्ड’ की व्यवस्था होती है तो यह राज्य के लिए मील का पत्थर होगा और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस हिमालयी राज्य के लिए जीवनदान होगा। उन्होंने कहा वह इस क्रम में विभिन्न मंत्रालयों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों से संवाद कर इस कड़ी को आगे बढ़ाएंगे।

वही हमारे पहाड़ पुत्र सांसद अनिल बलूनी ने कहा अगर ढांचागत अवस्थापना के साथ  बेरोजगारी  उन्मूलन की नीति बनती है तो वह पलायन रोकने में कारगर होगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि केंद्र सरकार इस विषय में अवश्य गंभीरता से विचार करेगी।
बोलता उत्तराखंड पहाड़ पुत्र लोकप्रिय सांसद अनिल बलूनी को धन्यवाद बोलता है।और सुभकामनाये देता है कि आप जिस नए उत्तराखंड के लिये , पहाड़ के दर्द को दूर करने के लिये आप हर पल, हर समय अपने प्रयासों मै लगे रहते है, आपकी कोशिश होती है कि अधिक से अधिक उत्तराखंड के लिए  करे ।और हमको उम्मीद है कि आप ही बनेगे पहाड़ के भगीरथ । उत्तराखंड के भगीरथ। क्योंकि आपके ये सभी भगीरथ प्रयास सफल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here