आपको बता दे कि कर्नल विप्लव त्रिपाठी अपने परिवार और क्विक रिएक्शन टीम के साथ म्यांमार बॉर्डर पर स्थित एक पोस्ट का दौरा कर लौट रहे थे.
दुःखद ख़बर है मणिपुर में उग्रवादियों के ज़रिए सिक्योरिटी फोर्सेज़ पर किए गए हमले में 5 जवान शहीद और एक जवान के पत्नी व बेटे की मौत हो गई है दुःखद
इस हमले में छत्तीसगढ़ के रहने वाले कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और 5 साल का बेटा इस हमले में जान गंवा चुका है.
कर्नल विप्लव त्रिपाठी 46 असम राइफल्स के कमांडिंग अफसर थे और इन दिनों मणिपुर में तैनात थे.
कर्नल विप्लव त्रिपाठी अपने परिवार और क्विक रिएक्शन टीम के साथ म्यांमार बॉर्डर पर स्थित एक पोस्ट का दौरा कर लौट रहे थे.
अभी तक किसी उग्रवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है
कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पिता सुभाष त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार हैं. उनका छोटा बेटा अनय त्रिपाठी भी अपने बड़े भाई की तरह सेना में ऑफिसर है.
इस हमले को लेकर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मणिपुर के चूड़ाचांदपुर में असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमला हुआ है. यह बेहद दुखद और निंदा करने लायक है. मेरी संवेदना शहीद जवानों के परिवारों के साथ है. हमलावरों को बख्शा नहीं जाएगा.’ राजनाथ सिंह के अलावा मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह ने भी इस हमले की निंदा की है.