Join whatsapp

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जांच के सख्त निर्देश के बाद Uksssc भर्ती घोटालें मे अब तक 29 लोग गिरफ्तार.. नकल माफिया शशिकांत का राइट हैंड कुमाऊं का शिक्षक भी गिरफ्तार,40 छात्रों को दिया था पेपर

Join whatsapp


उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त जांच के निर्देश के बाद ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां जारी है… जिसके चलते आज एसटीएफ ने एक और गिरफ्तारी की । मंगलवार को कुमाऊं में लोहाघाट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बेसिक शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक एसटीएफ 29 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी शिक्षक बलवंत यूपी के नकल माफिया शशिकांत का राइट हैंड बताया जा रहा है। बलवंत पहले पीसीओ चलाता था। उसके बाद इलेक्ट्रानिक सामान बेचता था। इसके बाद वह शिक्षक बना।

यह भी पढ़े :  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य निर्माण के लिए सही गई कठोरतम पीड़ाओं में से एक रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर मैं उत्तराखंड के एक-एक आंदोलनकारी को दंडवत नमन करता हूं

रिजॉर्ट में हुआ नकल का खेल
एसटीएफ के अनुसार, आरोपी बलवंत ने उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से पेपर लीक किया था। उसने करीब 40 छात्रों को इकठ्ठा कर प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया था। यह सारा खेल कुमाऊं के ही एक रिजॉर्ट में हुआ। अधिकांश छात्रों को चिन्हित कर लिया गया है। एसटीएफ अब तक दो रिजॉर्ट की पोल खोल चुकी है।


वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सीधा कहना है कि भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा.. और किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा कानून अपना काम करेगा …. जिसकी पहुंच जहां तक भी हो यदि कोई लिप्त पाया जाता है तो वह भी सलाखों के अंदर होगा…

Join whatsapp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here