
उत्तराखंड में आज 439 कोरोना पाजिटिव आये 6687 ठीक होकर घर गये पूरी रिपोर्ट
आज 439 संक्रमित मामले मिले
मौत 140 (कारण अन्य बीमारी)
उत्तराखंड में पिछले हफ्ते से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
आज 449 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं।
उत्तराखंड में सक्रिय मरीजों की संख्या 4020 पहुंच गई है। वहीं राज्य में कुल मामलों की संख्या 10 886 हो चुकी है।
आज आई जांच रिपोर्ट में 6227 सैंपल नेगेटिव पाए गए।
वहीं,
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आपके लिए सन्देश
Posted by बोलता उत्तराखंड़ on Wednesday, 12 August 2020