देहरादून
17 मार्च 2020
देहरादून के , जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि कतिपय सोशल मीडिया के माध्यम से यह अफवाह व भ्रान्तियां फैलायी जा रही हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जनपद की सब्जी मण्डियों को बन्द किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि किसी भी सब्जी मण्डी अथवा खाद्यान आपूर्ति सम्बन्धी दुकानों, प्रतिष्ठानों, मण्डियों को बन्द किये जाने की कोई योजना नही है। बल्कि यह जन सामान्य हेतु निरन्तर खुली रहेंगी। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को सोशल मीडिया पर गलत सूचना/अफवाह फैलाने वालेे को पकड़ते हुए उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।