Friday, April 26, 2024
Homeआपकी सरकारहमारे राज्य के अनमोल रत्न है भोले जी महाराज एवं माता मंगला...

हमारे राज्य के अनमोल रत्न है भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी-त्रिवेंद्र सिंह रावत

उत्तराखंड़ सरकार के लिए भी जरूरी है पाहड़ पुत्र भोले महाराज ओर पहाड़ पुत्री मंगला माता जी ! पढ़े पूरी ख़बर

बोलता उत्तराखंड़ पहाड़ पुत्र भोले जी महाराज जी , पहाड़ पुत्री मंगला माता जी और हंस फाउंडेसन की c.e.o मेडम स्वेता रावत जो को प्रणाम करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद कहता है।
क्योकि पहाड़ के दुःख दर्द को कम करने के लिए माता मंगला जी, भोले महाराज जी, ओर स्वेता मेडम जी के उचित दिशा निर्देश पर पूरे भारत मैं हंस फाउंडेशन की पूरी टीम जी जान लगा कर काम कर रही । जनहित के कार्यों मैं व्यस्त है। वही
देवभूमि से तो उनका गहरा रिश्ता है
आम से आम जनता , पहाड़ की मात्रशक्ति , छात्र – छात्राओ तक , निर्धन व जरुतमद लोगो की सहायता के लिए हर समय तैयार रहता है हंस फाउडेशन ।
राज्य के लाखों जरूरतमंद लोगों को किसी ना किसी रुप मे लगातार मदद मिली है और आगे भी मिलती रहेगी । हंस फाउडेशन की पूरी टीम वैसे तो पूरे भारत मे समाज सेवा के कार्यो मे व्यस्त है और लगातार काम कर रही है । और उत्तराखंड़ पहाड़ पुत्री माता मंगला जी और पहाड़ पुत्र भोले महाराज जी की जन्म भूमि है इसलिए देवभूमि उत्तराखंड़ को उन्होंने अपनी कर्म भूमि भी बनाया है समाज सेवा के लिहाज से ।


तभी तो सालो साल से पूरे राज्य की पहाड़ की जनता पहाड़ पुत्री माता मंगला जी और पहाड़ पुत्र भोले महाराज जी के जयकारे ओर ज़िंदाबाद के नारे लगाती है और उनकी बडी उम्र की कामना लगातार करती है और करे भी क्यो ना आखिर जरूरत मंद लोगो को उनसे मदद ओर सहयोग जो मिलता है । तभी तो आम से लेकर खास इंतज़ार मे रहते है पहाड़ पुत्री माता मंगला जी और पहाड़ पुत्र भोले महाराज जी की एक झलख पाने को।           

बता दे कि   मौका था पहाड़ पुत्र भोले जी महाराज जी के जन्म दिवस के उपलक्ष मे एक कार्यक्रम का जहा आम से लेकर ख़ास ,कलाकार,पत्रकार, सभी ने भोले जी महाराज जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने पहुँचे राज्य के जीरो टालरेंस वाले मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित कही मंत्री , बीजेपी के कही नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे तो कांग्रेस के भी नेता मौजूद रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी इस मौके पर सुभकामनाये देने दिल्ली पहुँचे थे।
आध्यात्मिक गुरु एवं हंस सांस्कृतिक केंद्र व हंस फाउंडेशन के प्रणेता पहाड़ पुत्र भोले जी महाराज जी जन्मोउत्सव का कर्यक्रम देहरादून मे हर्षोउल्लास से मनाया गया। भोले जी महाराज जी के जन्मोउत्सव के कार्यक्रमो की कड़ी में दून के नंदा की चौकी के समीप होटल रेजेन्टा में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सहभोज कार्यक्रम को पहाड़ पुत्री माताश्री मंगलाजी ने सफल बनाया पूरे राज्य से आये आम से लेकर खास लोग पूरे दिन भर भोले महाराज जी को बधाई और शुभकामनाएं देते रहे तो कही लोगों अपनी बारी के इंतजार मैं भी खड़े रहे अपनी सुभकामनाये देने के लिए ।


आपको बता दे कि हर स्तर के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। राजनीतिक दलों के आला नेता कार्यकर्ता सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि ,आला अफसर भी अच्छी खासी संख्या में पहाड़ पुत्र भोले जी महाराज जी को बधाई देने पहुंचे। बधाई व शुभकामनाएं देने वालों में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुचे थे।
वही इस सुभ कार्यकर्म के मौके पर भोले जी महाराज जी और माताश्री मंगलाजी की ओर से दर्जनों
स्कूल के लिए बस , एम्बुलेंस व्हील चेयर आदि सामान भी विभिन्न संस्थायों को वितरित किया गया।.

वही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हंस फाउंडेशन द्वारा स्कूल बस व समाज कार्यो के लिए प्रदान की गई एम्बुलेन्स बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही श्री भोले जी महाराज को जन्मदिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हंस फाउंडेशन ने आज देश के सबसे बड़े ट्रस्ट व दाता के रूप में अपनी पहचान बनाई है। स्वास्थ्यए शिक्षाए संस्कृति सहित सभी क्षेत्रों में हंस फाउंडेशन का महत्वपूर्ण योगदान है। फाउंडेशन के प्रयास प्रत्येक रूप में सराहनीय है। उनके द्वारा असीम सेवाएं राज्य व राज्य से बाहर दी जा रही है। फाउंडेशन 27 प्रकार की सेवाएं दे रहा है। पहाड़ पुत्री माता मंगला देवी जी द्वारा गरीब व वंचित वर्ग की सहायता हेतु विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे है। इन प्रयासों को निश्चित रूप से सराहा जाना चाहिए। . तो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जब मेरी सरकार थी तो भोले  महाराज जी ने ओर माता मंगला जी ने राज्य सरकार के साथ खड़ा होकर हर प्रकार से उचित सहयोग किया फिर बात भगवान केदारनाथ के पुननिर्माण के कार्यो की हो या राज्य की जरूरत मंद जनता को उचित सहयोग देने की जिसके लिये मे उन्हें आज भी बहुत बहुत बधाई देता हूँ और मुझे उम्मीद है कि राज्य की गरीब पिछड़ी जनता और विशेष रूप से पहाड़ की जनता का दर्द दूर करने में माता मंगला जी और भोले महाराज जी का ये योगदान एक दिन इतिहास के पन्नो मे दर्ज होगा ।

                                                  बोलता उत्तराखंड़ से बात करते हुए ओर हमारे सभी सवालों का जवाब देते पहाड़ पुत्री श्री माता मंगला जी ने कहा की उनका सबसे पहले फोकस राज्य मे पहाड़ की स्वास्थ सेवाओ को दुरुस्त करने पर है ।आपको मालूम है ही कि हमने सतपुली मे एक बड़ा अस्पताल खोल कर इसकी नींव रखी है ।और आज इस अस्पताल मे पूरा स्टाफ से लेकर अच्छे डॉक्टर मौजूद है । पहाड़ की महिलाओं के दर्द को मै समझती हूँ इसलिये हमारा पूरा प्रयास रहता है कि पहाड़ की महिलाओं को उचित स्वास्थ्य सेवाएं मिले, उनकी आर्थिकी मजबूत हो, ओर जरुत मंद बेटियों की पढ़ाई लिखाई से लेकर शादी तक हम लोग करवाते है। तो जिनका कोई सहारा नही जो बुजुर्ग है उनको भी हम पेंशन देते है। शिक्षा के क्षेत्र मे भी हम लगातार आगे बढ़ रहे है। आज पहाड़ मे जिस तरह से पलायन हो रहा है उसके पीछे की वजह है मूलभूत सुविधाओं का टोटा होना और विशेष रुप से स्वास्थ्य , शिक्षा,बेरोजगरी,इसमें प्रमुख है जिन पर लगातार हंस फाउंडेशन की पूरी टीम लगातार काम कर रही है और आने वाले कुछ सालों मे आपको बहुत कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगा

बहराल बोलता उत्तराखंड की पूरी टीम की तरफ से पहाड़ पुत्र भोले जी महाराज जी ओर पहाड़ पुत्री माता मंगला माता जी को बहुत बहुत धन्यवाद ओर सुभकामनाये इस उम्मीद से की राज्य के जरूरतमंद लोगों पर आपका आशीष सदैव बना रहेगा ओर बोलता उत्तराखंड हंस फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी चंदन भंडारी नीरज शर्मा पदमेंद्र बिष्ट, सत्यपाल नेगी ,ओर प्रदीप राणा जी , देबू भाई , दिनेश कंडारी आदि सभी लोगो को भी धन्यवाद कहता है क्योकि आपकी पूरी टीम पहाड़ पुत्री माता मंगला जी और पहाड़ पुत्र भोले जइब महाराज जी के सपने को साकार करने के लिए दिन रात मेहनत करती है । ओर अब एक ओर महत्वपूर्ण बात बोलता है उत्तराखंड़ की राज्य की सरकारों के लिए फिर वो सरकार किसी भी राजनीतिक पार्टी की क्यो ना हो, चाहे कभी बीजेपी हो या कांग्रेस या फिर बीजेपी सबकी जरूरत है पहाड़ पुत्री माता मंगला जी और पहाड़ पुत्र भोले जी महाराज जी की । कारण साफ है कि जिस तरह राज्य की माली हालत ठीक नही रहती ,कर्ज़ मे ये राज्य डूबा रहता है,ओर बिना केंद्र की मदद से ये राज्य 4 कदम भी आगे नही बढ़ सकता है।उस लिहाज से पहाड़ पुत्री माता मंगला जी ओर पहाड़ पुत्र भोले महाराज जी की संस्था हंस फाउंडेशन की जरूरत , सहयोग जहा राज्य के हर जरूरमंद को है ठीक उसी प्रकार राज्य की सरकार को भी ओर समय समय पर आपने देखा भी है कि सरकार के साथ सहयोग करते हुए हर विकास के काम मे पहाड़ पुत्री माता मंगला जी सदैव आगे रहती है। तभी तो राज्य की राजनीति से लेकर हर कोई ख़ास राजनेता, अफसर उनके दरबार मे हाज़री लगाने जरूर पहुँचता है।
हमारे राज्य के अनमोल रत्न है भोले जी महाराज एवं माता मंगला जी-त्रिवेंद्र रावत

—————————————————————————-

श्री भोले जी महाराज के जन्मोत्सव में पहुंच देश-विदेश के प्रबुद्ध लोग

———————————————————————————

माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी हमारे राज्य के लिए किस रत्न से कम नहीं है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हम उस राज्य से है। जिस राज्य में माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज निवास करते है। उक्त विचार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने समाज सेवी श्री भोले जी महाराज के जन्मोत्सव के शुभ अवसर देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए।

मुख्यमंत्री ने श्री भोले जी महाराज ने को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा की माताश्री मंगाला जी एवं श्री भोले जी महाराज राज्य में स्वास्थ्य,शिक्षा,पलायन,जल संरक्षण और रोजगार के क्षेत्र में जो कार्यकर रहे है। वह हम सबके लिए बहुत प्रेरक है। दरअसल जो कार्य हम अक्सर सरकारों में रहते हुए नहीं कर पाते,हंस फाउंडेशन उन कार्यों को चुनौतियों के साथ पूरा कर देता है। जिसका फायदा सीधे तौर पर पहाड़ के जनमानस को मिल रहा है।

मैं कहना चाहूंगां की उत्तराखंड में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जो बेहतरी का फलक दिख रहा है। उसमें हंस फाउंडेशन का बहुत बड़ा योगदान है। इसके लिए हम माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी का आभार व्यक्त करते है कि आपके आशीर्वाद से हमारा राज्य आज विकास के पथ पर अग्रसर है।

कार्यक्रम में विशेष तौर पर पहुंच उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने श्री भोले जी महाराज को जन्मोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि हम श्री भोले जी महाराज जी के दीर्घआयु की कामना करते है। हम माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी के कार्यों की सराहना करते हैं कि आपके कार्यों के माध्यम से हमारा राज्य नयी ऊंचाईयों को छु रहा है। हम शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में दूसरे राज्यों के मुकाबले बहुत आगे बढ़ रहे है। यह सब इस लिए हो रहा हैं कि हमारे साथ हंस फाउंडेशन खड़ा है।

इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे हिमाचल प्रदेश के मनाली से विधायक वन परिवहन एवं युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस मौके पर कहा की माता मंगला जी एवं भोले जी महाराज जी जैसे संत पुरूषों का हमारे देश में होना हम सब के लिए गर्व की बात है। राज्य में कोई पीड़ित हो,परेशान हो या कोई भी आपात स्थिति हो,आप एक बार इन स्थितियों में माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के पास चले आइए आपकी हर समस्या का हल माता मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी के आशीर्वाद से हो जाएगा। ऐसे महापुरूष सदियों में पैदा होते है। हम माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी को कोटि-कोटि धन्यवाद करते हैं कि आप के आशीष से उत्तराखंड और हिमाचल विकसित हो रहा है।

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रितम सिंह,कांग्रेस प्रवक्ता सुर्यकांत धस्माना,बीजेपी विधायक धन सिंह रावत, विनोद कंडारी, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण, संगीत ढौढियाल, सहित प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री,शासन प्रशासन के अधिकारी एवं समाजसेवियों ने श्री भोले जी महाराज के जन्मोत्सव में पहुंच कर बधाई दी एवं हंस फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की।

इस मौके पर हंस फाउंडेशन के तत्वावधान में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज जी एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों ने देव भूमि मानव संसाधन विकास समिति एवं ट्रस्ट देहरादून के फोर्स एम्बुलेंस,पिथौरागढ़ आपात सेवा ट्रस्ट,श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के लिए बोलेरो एम्बुलेंस,उत्तराकाशी के मौरी ब्लाग में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सचल चिकित्सा वाहन ट्रेक्स एम्बुलेंस और श्री शेर सिंह कार्की सरस्वती विहार विद्यालय मुवानी,पिथौरागढ़,सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि.रामगढ़,नैनीताल,सरस्वती विद्या मंदिर इटंर कॉलेज जाखणीधार,टिहरी गढ़वाल,सरस्वती शिशु मंदिर कालसी,देहरादून,सरस्वती शिशु मंदिर खेती खान चम्पावत,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पुरोला,उत्तरकाशी,सरस्वती शिशु मंदिर वाडेछीना अल्मोड़ा,महायोगी गुरू गोरखनाथ महाविद्याल,विध्याणी,यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल और शिंवागी इंटरनेशनल पब्लिक जूनियर हाईस्कूल पोखरी चमोली के स्कूलों के बच्चों को स्कूल आवागमन के लिए स्कूल बसों का लोकार्पण किया।
साथ ही मातृ छाया योजना के तहत उत्तराखंड के विभिन्न बालिका स्कूलों एवं छात्रावासों में सैनिटरी नेपकिंन बेंडिंग एवं डिस्पोजल मशीनों की स्थापना भी की गई। जिनमें प्रमुख हैं। राजकीय ग्रामीण नवोदय विद्यालय चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी,
राजकीय ग्रामीण नवोदय विद्यालय कोटाबाग नैनीताल,
गर्ल्स हॉस्टल रौतू की बेली टिहरी गढ़वाल साथ ही गर्ल्स हॉस्टल कालसी जनपद देहरादून।
इस मौके पर हंस ऊर्जा के योजना के तहत उत्तरकाशी के मौरी ब्लॉक के 556 परिवारों के लिए सोलर लाइट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया। जिसमें जाखोल, सावनी, लिवाड़ी, रेक्चा, धारौ, कोटगांव और पासा, कुनारा प्रमुख हैं।
इसी के साथ जीवन रक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं एवं लोगों को सचेत करने लिए ऋषिकेश के गंगा तटों पर प्रथम जल एम्बुलेंस का लोकार्पण भी किया गया।

इस मौके पर माताश्री मंगला जी ने सभी अतिथियों का कार्यक्रम में आने के लिए आभार प्रकट करते हुए कहां की हमारे द्वारा जो सेवा के कार्य किए जा रहे है। वह अनवरत जारी है। हम प्रदेश के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक अपनी सेवाओं को पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी कोशिश हैं कि हमारी सेवाएं उन लोगों तक अवश्य पहुंचे जिन लोगों से सही अर्थों में सेवा की आवश्यकता है। हमारी कोशिश हैं कि हम अपनी स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से प्रदेश के रोग मुक्त करें और शिक्षा के माध्यम से प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बेहतर से बेहतर कर सके। जिसके लिए हमारे प्रयास निरंतर जारी है। हम लेह-लद्दाख के स्कूली बच्चों के लिए ‘हंस फाउंडेशन’ के माध्यम से शिक्षा में सुधार के लिए ऐतिहासिक पहल करने जा रहे है। इस उम्मीद कि जो अलख हम जगा रहे है। उससे नव जीवन का उद्देश्य सफल हो।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments