देहरादून-:पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र के द्वारा उनके नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक फर्जी लेटर को आड़े हाथों लेते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाने को एसएसपी पौड़ी को लिखित आदेश जारी किये है।
जानकारी के अनुसार बीती 14 जून को सोशल मीडिया में पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र नीरू गर्ग के द्वारा लिखित एक फर्जी लेटर सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गया जिसमें उनके द्वारा पौड़ी स्थित अपने आवास परिसर में स्थित सेब के पेड़ों के फलों को बंदरो से बचाने हेतु वहां तैनात गार्ड को निर्देश दिये जाने के संबंध में बात की जा रही है। 14 जून से सोशल मीडिया पर प्रचारित होने वाले यह लेटर आज पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल नीरू गर्ग के संज्ञान में आया तो मामले का पूरा खुलासा हुआ। उन्होंने उनके द्वारा ऐसे किसी भी प्रकार के आदेश जारी करने से इनकार करते हुए मामले में उनके नाम का इस्तेमाल कर पुलिस व उनकी छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु उनकी जल्द गिरफ्तारी व अनुरूप कार्यवाही करने हेतु एसएसपी पौड़ी को लिखित आदेश जारी किये है।