उत्तराखंड मे मौसम बदलाव के आसार
देहरादून में कल तापमान बड़ा रहा
मौसम शुष्क रहने के बाद
आज से बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
2 जुलाई के लिए पहाड़ी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
बता दे कि मौसम विभाग के पांच दिनी पूर्वानुमान के अनुसार
दो जुलाई को देहरादून,
पौड़ी, नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। टिहरी, चम्पावत, पिथौरागढ़, में भी भारी बारिश के आसार हैं।
यहां कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिर सकती है।
जबकि, मैदानी क्षेत्रों में 50 से साठ किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलने की आशंका भी जताई गई है।
तीन और चार जुलाई को नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार, दो जुलाई को मौसम का मिजाज बिगड़ने की सूरत में पहाड़ी क्षेत्रों में लोग सतर्कता बरतें।