
यूपी से उत्तराखंड स्मैक की तस्करी करने वाले 3 गिरफ्तार
आपको बता दे कि रुदपुर कोतवाली पुलिस ने बीती देर रात चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को 19.84 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए सभी आरोपी यूपी बहेड़ी के रहने वाले हैं और स्मैक की खेप लगाकर स्थानीय स्तर पर महंगे दामों पर बेचते हैं। पुलिस ने तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत केस दर्ज किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत दो लाख रुपये आंकी गई है।
ब्लॉक तिराहा बिलासपुर मार्ग पर सामने बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख बाइक मोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दीपक उर्फ भरत निवासी उनई ममरुका थाना बहेड़ी जिला बरेली और रवि कुमार गांव उनई खालसा थाना बहेड़ी जिला बरेली को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर आरोपियों की पैंट की जेब से अलग-अलग मात्रा में स्मैक की पुडि़या भी बरामद की
पुलिस ने गुरुवचन सिंह ग्राम उनई खालसा आना बहेड़ी बरेली को भी रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से भी एक पॉलीथिन में 06.54 ग्राम स्मैक बरामद की। तीनों आरोपियों से बरामद स्मैक 19.84 ग्राम निकली। जिसकी कीमत दो लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने बाइक को भी एमबी एक्ट के तहत सीज कर दिया है