उत्तराखंड: में भारी बारिश से मची तबाही से 3 दिनों में 72 लोगों ने गवाही जान 26 घायल जाने पूरा अपडेट

उत्‍तराखंड में भारी बारिश से मची तबाही के दौरान तीन दिन में कुल 72 लोगों ने जान गंवाई है। इस बीच अलग-अलग हादसों में कम से कम 26 लोग घायल हुए और 224 घर बुरी क्षतिग्रस्‍त हो गए। आपदा के दौरान लापता लोगों में से चार का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है।

 

कल आई उत्‍तराखंड सरकार की एक रिपोर्ट ने ये आंकड़े सामने रखे। रिपोर्ट के अनुसार आपदा के दौरान राज्‍य में हुए कई हादसों के चलते 17 अक्‍टूबर से 19 अक्‍टूबर तक कुल 72 लोगों की मौत हो गई। राज्‍य में राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है इस बीच रविवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। रविवार को सुबह से ही धूप खिली रही लेकिन शाम को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। बारिश की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई। बदरीनाथ और केदारनाथ की चोटियों पर बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है। यमुनोत्री धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। गंगोत्री की ऊंची चोटियां भी बर्फ से ढंकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here