
देहरादून: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कोरोना के 448 ने मामले सामने आये हैं. जबकि आज 1013 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं 13 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है, हालांकी ये सभी अन्य गंभीर बिमारियों से भी ग्रसित थे. प्रदेश में वर्तमान में 5584 सक्रिय संक्रमित हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है.
उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 86765
प्रदेश में अभी तक 78686 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।
राज्य में अभी तक 1426 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।
आइए एक नजर डालते हैं,लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर
देहरादून – 157
नैनीताल – 113
अल्मोड़ा – 12
हरिद्वार – 31
पिथौरागढ़ 19
पौड़ी – 11
यूएसनगर – 10
चमोली – 2
बागेश्वर – 7
टिहरी – 23
चंपावत – 10
उत्तराकाशी – 39
रुद्रप्रयाग – 14