उत्तराखंड: योगी आदित्यनाथ से मुख्यमंत्री धामी ने की मुलाकात, सुलझा सालों से चला आ रहा परिसंपत्ति विवाद

लखनऊ/ देहरादून: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक-एक अटके मुद्दे सुलझा रहे युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 21 साल से पेंडिंग परिसंपत्ति विवाद सुलझाने की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। लखनऊ दौरे पर गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गुरुवार को यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आधे की मुलाकात हुई। मुख्यमंत्रियों की मुलाकात के बाद दोनों प्रदेशों के अफसरों के साथ बैठक का दौर चला। बैठक के बाद सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बातचीत में दावा किया है कि यूपी-उत्तराखंड के बीच 21 साल से चला रहा परिसंपत्ति बंटवारा विवाद सुलझ गया है।
लखनऊ में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए सीएम धामी ने कहा कि यूपी-उत्‍तराखंड के बीच बड़े भाई-छोटे भाई जैसा रिश्ता है। सीएम ने कहा कि सीएम योगी ने बहुत सहृदयता से जमीनी वास्‍तविकताओं को ध्‍यान में रखते हुए विवादों के निपटारे पर अपनी सहमति दी है।
सीएम धामी ने कहा कि दोनों राज्‍यों का ज्‍वाइंट सर्वे होगा। इसके बाद यूपी के काम की सारी जमीन जिसमें 1700 मकान भी शामिल हैं, यूपी को दे दी जाएगी। जीर्ण-शीर्ण अवस्‍था में पहुंच गए उत्‍तराखंड के दो बैराज (वनबसा और किच्‍छा) का पुनर्निर्माण यूपी सरकार कराएगी। जबकि उत्तरप्रदेश सरकार, उत्तराखंड परिवहन निगम को 205 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी।

इसके अलावा आवास-विकास की देनदारियों का भुगतान को दोनों राज्‍यों द्वारा 50-50 फीसदी साझेदारी के आधार पर किया जाएगा। जबकि हरिद्वार स्थित अलकनंदा होटल एक महीने के अंदर उत्तराखंड को हैंडओवर हो जाएगा। उस दिन सीएम योगी का वहां कार्यक्रम भी होगा। किच्‍छा बस स्‍टैंड की जमीन उत्तराखंड को स्‍थानांतरित होगी। उत्तर प्रदेश सरकार उत्तराखंड वन विभाग को 90 करोड़ रुपए देगी। इसके अलावा थौरा बैकुंठनानक सागर गंग नहर में वॉटर स्‍पोर्ट्स और साहसिक पर्यटन की भी अनुमति मिल गई है।

लखनऊ में सीएम धामी ने दावा किया है कि 21 साल से दोनों राज्‍यों के बीच जितने भी परिसंपत्ति विवाद चले आ रहे थे, उन सबका निपटारा कर लिया गया है।

दरअसल एक अनुमान के अनुसार यूपी-उत्तराखंड के बीच करीब 20 हजार करोड़ रु की परिसंपत्तियों से लेकर तमाम विवादों का आज निपटारा हो गया है। सीएम योगी से मुलाकात के पहले सीएम धामी ने लखनऊ के हनुमान सेतु स्थित मंदिर में पूजा भी की थी तथा लखनऊ विश्वविद्यालय में अपने छात्र जीवन की यादों को भी ताजा किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी आज लखनऊ में नौ नवंबर से शुरू हुए उत्तराखंड महोत्सव का समापन करेंगे। सीएम धामी इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

इन लंबित मसलों पर होगा मंथन
– हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और चंपावत में 379 हेक्टेयर भूमि उत्तराखंड को हस्तांतरित होनी है
– हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व चंपावत में 351 आवासीय भवन यूपी से मिलने हैं
– कुंभ मेला की 687.575 हैक्टेयर भूमि को सिंचाई विभाग को हस्तांतरित होनी है
– उत्तराखंड पर्यटन विभाग को पुरानी ऊपरी गंग नहर में वाटर स्पोर्ट्स की सशर्त मंजूरी दी जानी है
– यूएसनगर में धौरा, बैगुल, नानकसागर जलाशय में पर्यटन व जलक्रीड़ा से पहले परीक्षण कराया जाना है
– केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार, उत्तराखंड वन विकास निगम को यूपी वन निगम में संचित व आधिक्य धनरासि 425.11 करोड़ में से 229.55 करोड़ की धनराशि उत्तराखंड मिलनी हैष वाहन भंडार की 2061 की धनराशि का भी भुगतान होना है
– यूपीसीएल को बिजली बिलों का 60 करोड़ का बकाया देना है
– उत्तराखंड गठन के बाद 50 करोड़ मोटर यान कर उत्तराखंड परिवहन निगम को दिया जाना था। 36 करोड़ बकाया है
– अजमेरी गेट स्थित अतिथि गृह नई दिल्ली, यूपी परिवहन के लखनऊ स्थित मुख्यालय, कार सेक्शन और कानपुर स्थित केंद्रीय कार्यशाला व ट्रेनिंग सेंटर के विभाजन का निर्णय होना है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here