पिथौरागढ़: यूपी के बाद अब उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में नदी किनारे लाश मिलने से सनसनी मच गई है. यहां सरयू नदी में एक अधजला शव मिला है. जिसे लेकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भी जताया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी जगह के नजदीक कोरोना मृतकों की लाश जलाई जा रही है. ऐसी स्थिति में अधजली लाश दिखने से क्षेत्र में कोरोना संक्रमण और महामारियों का खतरा बढ़ने लगा है. वहीं, लोगों ने इसे शासन-प्रशासन की बड़ी लापरवाही करार दिया है.
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के शव जलाए जा रहे हैं. जिसके चलते कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. वहीं, आज अधजली लाश दिखाई देने से ये साबित होता है कि शासन-प्रशासन कोरोना से निपटने में कतई भी संवेदनशील नहीं है. वो कोरोना पीड़ितों के शवों को ठीक ढंग से दाह संस्कार भी नहीं कर पा रहा है.