Uksssc Paper Leak: हाकम समेत छह आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई, 17.85 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने के आदेश( धामी है तो मुमकिन है )
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की ओर से कराई गई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा धांधली के सरगना हाकम सिंह रावत सहित की छह आरोपियों की करोड़ों की संपत्ति कुर्क होगी। जिलाधिकारी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। एसटीएफ ने आरोपियों के संपत्ति का आकलन कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी थी..
विदित है कि एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले का पर्दाफाश किया था। मामले में सरगना हाकम सिंह सहित 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया था। एसटीएफ ने इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी।
इसके बाद एसटीएफ की ओर से हाकम सिंह सहित आठ आरोपियों की संपत्ति का आकलन कर रिपोर्टर जिलाधिकारी देहरादून को भेजी गई थी।
रिपोर्ट मिलने के बाद अब जिलाधिकारी ने हाकम सिंह सहित छह आरोपियों की 17,85,70,181 रुपये की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए हैं।
इन आरोपियों की संपत्ति होगी जब्त
आरोपी संपति
हाकम सिंह 5,83,39,913
अंकित रमोला 40,70,787
चंदन सिंह मनराल 10,57,88,708
जयजीत दास 51,42,189
मनोज जोशी 11,87,863
दीपक शर्मा 40,40,721
(राशि रुपये में)
बहरहाल इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता… कि भ्रष्टाचार पर जो भी प्रहार हो रहा है… वह धामी के राज में ही हो रहा है … इसलिए सुना जा रहा है कि धामी के राजनीतिक विरोधीयो और भ्रष्टाचारीयो ने मिलकर एक ग्रुप बना लिया है ..जो धामी के खिलाफ बड़ा षड्यंत्र से लेकर चक्रव्यू बुन रहे हैं….