जगह उत्तराखंड का देहरादून जहा नवविवाहिता पर तेल डालकर लगा डाली आग, फिर वो क्यो बोला जो तेरी सरकार से हो कर लेना।

 

जगह उत्तराखंड का देहरादून जहा नवविवाहिता पर तेल डालकर लगा डाली आग, फिर वो बोला जो तेरी सरकार से हो कर लेना।

जगह उत्तराखंड का देहरादून जहा नवविवाहिता पर तेल डालकर लगा डाली आग, फिर वो बोला जो तेरी सरकार से हो कर लेना।आपको बता दे कि देहरादून के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र से ख़बर है कि ससुरालियों ने तेल डालकर नवविवाहिता को आग लगा दी। यही नही मीडिया मैं आई रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने कहा कि उसके शौहर ने कहा कि ‘मैं तुझे तीन तलाक दे चुका हूं, जो तुझसे और तेरी सरकार से हो कर लेना’ जी हा ये शब्द सुनकर चोक गए ना आप हम भी स्तम्भ रह गए।अब पीड़िता ने शौहर और उसके परिजनों पर दहेज के लिए जलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा डाला है। ख़बर है कि देहरादून शहर की राजीव नगर निवासी सीमा अहमद ने क्लेमेंट टाउन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका निकाह इसी साल 24 फरवरी को अमजद अली के साथ हुआ था। फिर शादी के एक माह बाद ही ससुराल पक्ष वालो ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। ओर फिर एक दिन 19 मई को उन्हें पहले खूब पीटा फिर उसे घर से निकाल दिया था तब उसका छोटा भाई उसे अपने घर ले गया था और अभी पांच अगस्त को आपस मैं समझौता होने के बाद वह फिर ससुराल लौट आई।
जानकारी  अनुसार आरोप है कि 22 अगस्त को उसके साथ मारपीट की गई। ओर उसके शौहर ने कहा कि ‘मैं तुझे तीन तलाक दे चुका हूं, जो तुझसे और तेरी सरकार से हो कर लेना।’
फिर इसके बाद उसके ससुराल पक्ष वालो ने उस पर तेल डालकर आग लगा दी।
वही एसओ नरोत्तम बिष्ट ने मीडिया को बताया है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।ओर साक्ष्यों का एकत्र कर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी अनुसार महिला 40 प्रतिशत के लगभग जल गई है फिलहाल उनका उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here