सम्भल जाओ उत्तराखंड देहरादून 429 हरिद्वार 363 अल्मोड़ा 97 , नैनीताल 118
ओर कहा कहा लिखूं पूरे 1540 कोरोना पाजिटिव केस आज ओर मौत आज तक 447
आज आये 1540 कोरोना पाजिटिव
अस्थाई राजधानी मे ही
429 केस आये तो आज तक मौत का आंकड़ा 447 तक पहुँचा पूरी रिपोर्ट
आज मिले 1540 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं
आज तक एक्टिव केस 11068
आज 1192 ठीक हुए हैं।
आज 9 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है (कारण अन्य बीमारी )
आज तक कुल संक्रमितों की संख्या 35947 हो गई है।
तो ठीक होने वालों की सख्या 24277 है
देहरादून जिले में सबसे अधिक रिकार्ड 429 कोरोना मरीज मिले हैं।
ऊधमसिंह नगर में 246
हरिद्वार में 363
नैनीताल मैं 118
पौड़ी में 51
पिथौरागढ़ में 55
रुद्रप्रयाग में 7
चमोली में 31
टिहरी में 12
अल्मोड़ा मे 97
बागेश्वर 84
उत्तरकाशी में 47 संक्रमित मिला है।
प्रदेश में आज 9 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।
कोरोना से मरने वालों की संख्या 448 हो गई है।
वहीं,
आज 1192कोरोना मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया।
वही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने
आप सब से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन किया है
की आप सब कोरोना से बचाव के सभी नियमों का अनिवार्यता से पालन करें।
ज़रूरी सतर्कता ही बचाव है
सावधान रहें सुरक्षित रहें
फेस कवर मास्क अवश्य पहने
खुद को ओर दुसरो को सुरक्षित रखें