
हरिद्वार: लक्सर के बसेड़ा खादर गांव में दो युवकों को गोली मारी गई है. गोली लगने से एक युवक की मौके पर मौत हो गई. इस फायरिंग में दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. सूचना मिलने पर मौके पर आलाधिकारियों सहित भारी पुलिस बल पहुँच गया है.
परिजनों का आरोप है कि दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था. उनका आरोप है कि ये विवाद पिछले 2 वर्षों से चल रहा है. आरोपी इससे पहले भी दो बार मृतक के परिजनों पर फायरिंग भी कर चुका है. दर्जनों बार पुलिस से वे इसकी शिकायत भी कर चुके हैं.