उत्तराखंड : सड़क हादसे में शिक्षक सहित दो की दर्दनाक मौत , घर में कोहराम

उत्तराखंड :देर रात भयंकर सड़क हादसा, शिक्षक सहित दो की दर्दनाक ,मौत घर में कोहराम,

दुःखद ख़बर है
उत्तराखंड में कल देर रात भयंकर सड़क हादसा हुवा जिसमे शिक्षक सहित दो की दर्दनाक मौत हो गई

ये दुःखद  खबर नैनीताल के हल्द्वानी से है जहां  देर रात दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में एक स्कूल के टीचर भी शामिल है । इस हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये हादसा रामपुर रोड पर नेक्सा शो रूम के पास हुआ। जहां सिद्धार्थ सिटी कालोनी निवासी नितिन शर्मा (40) पुत्र हरि प्रकाश अपने साथी सौरभ जोशी (26) संग स्कूटी से घर की ओर जा रहे थे।

ये लोग जैसे ही नेक्सा शोरूम के पास  रात लगभग साढ़े 9 बजे पहुचे  और उस वक्त बारिश बेहद तेज हो रही थी ओर पीछे से आ रहे एक ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। दोनों स्कूटी सवार सड़क पर गिर पड़े। हादसे में स्कूटी सवार नितिन शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे स्कूटी सवार सौरभ जोशी की भी हालत खराब थी। उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए। एक्सीडेंट में मारे गए नितिन शर्मा हल्द्वानी के आर्यमान विक्रम बिरला स्कूल में शिक्षक के तौर पर कार्यरत थे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here