ख़बर अभी अभी उत्तराखण्ड घुमने आये तीन पर्यटक ऋषिकेश में गंगा में डूबे, एक महिला की मौत ,दो लापता

ख़बर अभी अभी उत्तराखण्ड घुमने आये तीन पर्यटक ऋषिकेश में गंगा में डूबे, एक महिला की मौत ,दो लापता

ख़बर है कि
आज सोमवार को गुजरात से लक्ष्मण झूला क्षेत्र में घूमने के लिए आए पांच पर्यटकों में तीन पर्यटक फूलचट्टी घाट में गंगा में नहाते हुए डूब गए।
जिनमें एक महिला का शव जल पुलिस मुनिकीरेती ने बरामद कर लिया है।
वही गंगा में डूबी एक युवती और एक अन्य व्यक्ति का अब तक पता नहीं चल पाया है।

लक्ष्मण झूला क्षेत्र में सोमवार को गुजरात से पांच पर्यटकों का एक दल घूमने आया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि सोमवार को शाम लगभग
चार बजे सभी लोग फूल चट्टी घाट पर घूमने गए थे। इस दौरान यहां सभी लोग गंगा में नहाने लगे। गंगा में नहाते वक्त तीन लोग धारा में आगे तक चले गए। जिसके बाद वह तेज बहाव की चपेट में आ गए। इस दौरान एक युवती, एक महिला और एक अन्य व्यक्ति गंगा में डूब गए।
जल पुलिस और आपदा प्रबंधन दल ने चलाया रेस्‍क्‍यू आपरेशन
तत्काल लक्ष्मण झूला और मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में जल पुलिस और आपदा प्रबंधन दल को सूचित किया गया। मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल में तैनात जल पुलिस की टीम ने गंगा में रेस्क्यू के दौरान एक महिला को गंगा से बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस के मुताबिक महिला की पहचान तरुलता (52 वर्ष) पत्नी रमेश निवासी प्रेस कालोनी जामनगर गांधीग्राम गुजरात के रूप में की गई है
इनके साथ गंगा में डूबे अनिल (42 वर्ष) पुत्र धीरू भारती निवासी पुलिस चौकी डेम ग्राम मोजनिया राजकोट गुजरात और उनकी पुत्री सोनम 18 वर्ष का अब तक पता नहीं चल पाया है।

अंधेरा होने के बाद दोनों थाना क्षेत्रों में रेस्कयू कार्य बंद कर दिया गया था।
मंगलवार की सुबह फिर से गंगा में डूबे दोनों लोग की तलाश शुरू की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here