देहरादूनः शहर के एक पांच सितारा होटल में देर रात को एक विवाह समारोह में जमकर हंगामा हुआ। दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष पर 50 लाख रुपये दहेज मांगने का आरोप लगाया। दुल्हन ने सुबह फेरे लेने से मना कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। अब मामले को महिला हेल्पलाइन भेजने की तैयारी है।
शहर के बारलोगंज स्थित एक पांच सितारा होटल में मोहाली पंजाब की दुल्हन और पुणे महाराष्ट्र के दूल्हे का शादी समारोह तय था। शादी समारोह की सभी तैयारियां पुरी हो गई थीं, लेकिन शुक्रवार को जब फेरे लेने का समय हुआ तो उससे पहले दोनों पक्षों में विवाद हो गया।
इससे दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर दिया। इस बीच दोनों पक्षों में खूब वाद-विवाद हुआ। रिश्तेदार दोनों पक्षों में सुलह की कोशिश करते रहे, लेकिन दुल्हन ने फेरे लेने से साफ इनकार कर दिया। होटल के मैनेजर ने बताया कि होटल में दोनों पक्षों के 40 लोग शादी समारोह में शामिल हुए थे। बताया कि कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक समारोह आयोजित किया जा रहा था।
वहीं, शहर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि दुल्हन ने कोतवाली में लिखित शिकायत दी है, जिसमें दूल्हे पर 50 लाख रुपये दहेज मांगने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। बताया कि शनिवार को पूरे मामले की रिर्पोट बनाकर महिला हेल्पलाइन में भेजी जाएगी। सूत्रों के अनुसार होटल में कोरोना गाइडलाइन के तहत समारोह हुआ या नहीं इसकी भी पुलिस जांच करेगी।