Join whatsapp

तुंगनाथ दर्शन हेतु गए श्रद्धालु का हुआ स्वास्थ्य खराब, एक की मौत, SDRF रेस्क्यू टीम रात्रि में ही पहुँची तुंगनाथ

Join whatsapp


कल दिनाँक 09 सितम्बर 2022 को देर रात्रि SDRF टीम को सूचित किया गया कि जनपद रुद्रप्रयाग में श्री तुंगनाथ दर्शन हेतु गए श्रद्धालु का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया है जिसे वापिस नीचे लाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट अगस्त्यमुनि से SDRF रेस्क्यू टीम बिना समय गँवाये मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल मोके के लिए रवाना हुए।

SDRF रेस्क्यू टीम घनघोर अंधेरे व विषम मौसम की परवाह न करते हुए वाहन से चोपता पहुँचा गया जहाँ से लगभग 3-4 किमी पैदल रास्ता तय कर रात्रि में ही तुंगनाथ पहुँची।

यह भी पढ़े :  भगवान भरोसे है पहाड़ की मात्रशक्ति , नहीं मिली डॉक्टर, गर्भवती ने पर्ची काउंटर पर ही दिया बच्चे को जन्म

मोके पर देखा गया एक व्यक्ति जो ठंड लगने से अत्यधिक बीमार हो गया था। रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को पास के होटल में ले जाया गया जहाँ उसे पीने के लिए गर्म पानी व सोने के लिए बिस्तर दिया गया। इसके अतिरिक्त मौके पर एक और युवक था जिसकी ठंड लगने व स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने से वही पर मृत्यु हो गयी थी।

अत्यधिक बरसात व मौसम की स्थिति खराब होने के कारण रात्रि में पीड़ित को लेकर नीचे आना संभव नही था इसलिए मौसम के सामान्य होने पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा प्रातः उन्हें नीचे लाया जा रहा है।

यह भी पढ़े :  उत्तराखंड: प्रदेश में भारी बारिश,ओलावृष्टि को लेकर रेड अलर्ट जारी 

*बीमार व्यक्ति*:-

श्री लक्ष्मी नारायण पुत्र राम दत्त, निवासी- वृंदावन, मथुरा, UP

*मृतक*:-

श्री मनीष शर्मा पुत्र श्री मदन लाल शर्मा, निवासी – दिल्ली।

*रेस्क्यू टीम का विवरण:-*

1. हे0का0 आशीष डिमरी
2. का0 मनीष रौतेला
3. का0 भूपेंद्र
4. का0 अनुसूया प्रसाद
5. का0 अमित नौटियाल

Join whatsapp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here