देहरादून में अपराधियों के हौसले बुलंद : गार्ड को लहूलुहान कर एटीएम लूट का प्रयास

शहर के बीचोंबीच सहारनपुर चौक पर स्थित आइडीबीआइ बैंक के एटीएम के गार्ड को मरणासन्न कर बदमाशों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया। वारदात की जानकारी तब हुई जब रविवार सुबह गार्ड के दो बेटे पिता को खोजते हुए एटीएम पर पहुंचे। पिता को लहूलुहान देख उसके होश उड़ गए। कुछ ही देर में मौके पर लोगांे की भीड़ जमा हो गई। तकरीबन साढ़े आठ बजे पुलिस को घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन डीआइजी पुष्पक ज्योति और एसएसपी निवेदिता कुकरेती मौके पर पहुंचे। दुस्साहसिक वारदात के खुलासे के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। पुलिस के मुताबिक बदमाश एटीएम तोड़ पाने में नाकाम रहे।

1भोर में गश्त कर लौटे थे सीओ: सहारनपुर चौक इलाके में भोर तक पुलिस गश्त पर रही, लेकिन इसके बाद भी पुलिस को वारदात की भनक तक नहीं लगने पाई। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि सीओ सिटी चंद्रमोहन सिंह इस इलाके में गश्त पर थे और उन्होंने चीता टीमों को चेक भी किया था। फिलहाल घटना का सही समय पता लगने पर जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here