उत्तराखंड:चुनाव प्रभारी ने की घोषणा पत्र और तैयारियों को लेकर प्रवन्धन समिति के साथ चर्चा

*चुनाव प्रभारी ने की घोषणा पत्र और तैयारियों को लेकर प्रवन्धन समिति के साथ चर्चा*

श्रीनगर में पौड़ी, रूद्रप्रयाग और चमोली के विस कोर कमेटी के साथ बैठक

 

भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने चुनाव प्रबंधन समिति, संसाधन, विशेष कार्य व घोषणा पत्र की बैठक में महत्वपूर्ण सुझाव पर चर्चा की
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि घोषणा पत्र उत्तराखंड की सामाजिक और भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप बनाया जाएगा। इसके अलावा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमो के धरतलीय क्रियान्वयन, महा जनसम्पर्क अभियान तथा प्रधानमंत्री के आगामी उतराखंड दौरे के तैयारियों को लेकर भी चर्चा की गई।
इसके बाद प्रदेश प्रभारी ने श्रीनगर में भी पौड़ी, चमोली और रूद्रप्रयाग जिलों की विधानसभा की कोर कमेटी की बैठक में ग्रास रूट पर चल रहे कार्य और महा जनसम्पर्क अभियान सहित भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई।

बैठक में चुनाव-सह प्रभारी लाकेट चटर्जी, आरपी सिंह, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजेय कुमार, सांसद माला राजलक्ष्मी शाह, अजय टम्टा व सभी समितियों के प्रमुख सह प्रमुख उपस्थित थे।

केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड में वे फिर से सरकार बना रहे है ओर 60 प्लस से ऊपर उनकी सीटे आ रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here