फेसबुक पर कांग्रेस के युवा नेता राजेश चमोली नें लिखा हे कि
सहकारिता विभाग ने लूट मचाई 5 साल
जून में संविदा पर रखा और नवम्बर में पक्का कर दिया मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami जी संज्ञान लें, ये जांच तब तक प्रभावित होती रहेगी जब तक इस डिपार्टमेंट के मुखिया मंत्री का इस्तीफा नहीं लिया जाता। रोजाना समाचार पत्रों में आ रहा है कि भर्ती में खुलके घोटाला हुआ है और आपके स्वयं के मंत्री व विधायक आरोप लगा रहे हैं सहकारिता मंत्री जी पर करोड़ों की वसूली के।