राज्य सरकार स्वास्थ्य योजनाः प्रदेश के बाहर दो और बड़े निजी अस्पताल हुए सूचीबद्ध

अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद व एशियन हॉस्पिटल में राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के तहत मुफ्त उपचार

देहरादूनः दिनांक 28 दिसंबर 2022। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण द्वारा संचालित हो रही राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत राजकीय कार्मिकों व पेंशनर को कैशलेस उपचार सुविधा हेतु प्रदेश के बाहर दो और निजी अस्पताल भी सूचीबद्ध हो गए हैं। इसमें अमृता हास्पिटल इंसीट्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर फरीदाबाद हरियाणा व एशियन इंसीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस फरीदाबाद शामिल हैं। अब उक्त अस्पतालों में भी एसजीएचएस के लाभार्थियों को कैशलेस उपचार की सुविधा मिल सकेगी।

यह भी पढ़े :  उत्तराखंड:यहाँ फिर भूकंप से डोली धरती,महसूस किए गए भूकंप के झटके

एसजीएचएस के अंतर्गत राजकीय कार्मिकों व पेंशनर को निशुल्क कैशलेस ;असीमित उपचार खर्चद्ध सुविधा दी जाती है। आयुष्मान योजना की नेशनल पोर्टेबिलिटी व्यवस्था के अंतर्गत वर्तमान में प्रदेश से बाहर 30 हजार से अधिक सरकारी व प्राइवेट अस्पताल लाभार्थियों की सेवा के लिए सूचीबद्ध हैं।

हाल ही में एसजीएचएस के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में अमृता हास्पिटल इंसीट्यूट आफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर हरियाणा व एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस फरीदाबाद दो बड़े निजी अस्पताल भी सूचीबद्ध हो गए हैं।

योजना के तहत सूचीबद्ध संस्थानों में शामिल हुए उक्त अस्पतालों में हृदय रोग, कैंसर, न्यूरो, किडनी समेत अन्य व्याधियों के कैशलेस उपचार की सुविधा मिल सकेगी।

यह भी पढ़े :  मुख्यमंत्री ने की कुम्भ मेला कार्यों की समीक्षा, मेले में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस एवं पी.ए.सी. जवानों की उपलब्धता के लिये त्रिवेंद्र करेगे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here