
*आज शिक्षा निदेशालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन के संबंध में बैठक आहूत की गई जिसमें जूनियर स्कूल शिक्षक संघ द्वारा निम्न प्रस्ताव रखे गए*
*१-खेल प्रतियोगिताएं बेसिक तथा माध्यमिक की संकुल स्तर से लेकर प्रांत स्तर तक अलग अलग आयोजित की जाए, जिस पर सहमति बन गई है।*
*२-संघ की मांग है कि राज्य स्तर पर प्रारंभिक खेल प्रतियोगिताओं हेतु अलग से बेसिक से राज्य खेल समन्वयक नियुक्त किया जाए।*
*३- खेल प्रतियोगिताएं प्रारंभ होने से पूर्व जनपदों को धनराशिउपलब्ध कराई जाए।*
*४-खेल प्रतियोगिता धनराशि दूरी के अनुसार निर्धारित की जाए अर्थात दूरस्थ जनपद को अधिक धनराशि उपलब्ध कराई जाए*
*५-कतिपय खेल प्रतियोगिताएं जैसे वॉलीबॉल बैडमिंटन क्रिकेट आदि का चयन सीधे जनपद से प्रांत के लिए किया जाता है जिससे दूरस्थ ग्रामीण प्रतिभाशाली छात्र वंचित रह जाते हैं अतः उक्त प्रतियोगिताओं मे संकुल स्तर से ही चयन किया जाए।*
*बैठक में अपर निदेशक वी एस रावत,उप निदेशक हेमलता भट्ट, संयुक्त निदेशक एस,सी, भट्ट महामंत्री जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ राजेंद्र प्रसाद बहुगुणा कोषाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष, राज्य खेल समन्वयक तथा समस्त जिला खेल समन्वयक उपस्थित रहे।*