उत्तराखंड में देहरादून से सटे विकासनगर में सेल्फी लेने के चक्कर में हरियाणा का युवक नहर में जा गिरा। उसके दोस्त ने उसे बचने के लिए नहर में कूद लगा दी। लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को 112 से सूचना प्राप्त हुई की शक्ति नहर ढालीपुर में एक व्यक्ति डूब गया है। इस सूचना पर तत्काल थाना विकासनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि गौरव मनचंदा (28) पुत्र विशाल मनचंदा निवासी ग्राम शाहा थाना शाहा जिला अंबाला हरियाणा, जो मारुति एजेंसी तेपला में जॉब करता है।
अपने दोस्त गगनदीप सिंह (28) पुत्र जगत सिंह वर्ष निवासी ग्राम तेपला थाना शाहा जिला अंबाला हरियाणा के साथ बीती 29 जून को मसूरी घूमने आए थे। बुधवार को मसूरी से 1:30 बजे अपनी कार से वापस लौट रहे थे। शाम करीब 6:00 बजे ढालीपुर पुल के पास नहर किनारे फोटो लेने के लिए रुके। संतुलन बिगड़ने के कारण गौरव नहर में गिर गया। उसके दोस्त गगनदीप ने नहर में कूदकर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन गौरव तेज बहाव में बह गया और गगनदीप बाहर निकल गया। पुलिस का कहना है कि गौरव की जल पुलिस की सहायता से तलाश की जा रही है।