कर्णप्रयाग – गैरसैंण विकासखण्डों की अपेक्षित, घोषित, स्वीकृत, अर्धनिर्मित और अनापत्ति व बजट के कारण लम्बित सड़कों को शीघ्र पूर्ण/ प्रारम्भ करने हेतु भाजपा के युवा नेता सतीश लखेडा ने मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami से उत्तराखंड सदन, दिल्ली में आज भेंट की थी
उन्होने मुख्यमंत्री धामी से दुर्गम क्षेत्र की लंबे समय से जनता द्वारा मांगी जा रही सड़कों का निवेदन दोहराया
उन्होंने बताया कि अनेक सड़कों के लिए ग्रामीण आंदोलनरत है, ओर अनेक स्वीकृत सड़कों को गति दिए जाने की आवश्यकता है।
भाजपा नेता सतीश लखेडा ने मुख्यमंत्री धामी का आभार जताया कि मुख्यमंत्री गम्भीरता से जनता के निवेदन को सुना, ओर सकारात्मक भाव से आश्वस्त किया।
भाजपा नेता सतीश लखेडा को आशा है के शीघ्र ही लोकनिर्माण विभाग गतिशील होगा।
जिन मोटर मार्गों पर मुख्य मार्गों को मुख्यमंत्री धामी संज्ञान में लाया गया अनुरोध किया गया वे निम्न हैं–
कर्णप्रयाग विकासखंड–
1- ग्वाड़ से धनपुर मोटर मार्ग,
2- सिन्द्रवाणी से सकण्ड मोटर मार्ग तथा
3- उमट्टा – बरसाली- मैखुरा मोटर मार्ग
गैरसैण विकासखण्ड–
1- खेतगधेरा से केड़ा-पंडाव मोटर मार्ग,
2- कण्ड से बूराखोली मोटर मार्ग,
3- खेती- रंडोली- बेनीताल मोटर मार्ग
4- मालकोट से सेरा तेवाखर्क मोटर मार्ग
5- मैखोली- खिनसर- अक्षवाड़ा मोटर मार्ग,
6- कोठा बैंड से दमदड़ मोटर मार्ग