उत्तराखंड मे आज फिर सड़क हादसे पहाड़ मै बाइक सवार की दर्दनाक मौत तो कोटद्वार में मैक्स खाई में गिरी, 6 छात्र समेत आठ घायल, टिहरी हादसे मैं घायल एक ओर छात्र की मौत दुःखद

उत्तराखंड मे आज फिर सड़क हादसे ट्रक की बाइक से भिड़ंत मे एक की मौत दुःखद तो कोटद्वार में मैक्स खाई में गिरी, आठ घायल

बात दे कि उत्तराखण्ड के गंगोत्री हाईवे पर आज सुबह चिन्यालीसौड़ नगुण बैरियर के पास एक बाइक और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई।ओर उस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई दुःखद है
बता दे कि गंगोत्री राजमार्ग पर हुए इस हादसे में बाइक सवार सुमन नौटियाल जिनकी उम्र 52 थी मौके पर मौत हो गई। वही थाना धरासू पुलिस ने ट्रक संख्या यूके14सीए0810 को सीज कर चालक को हिरासत में लिया
तो दूसरी तरफ आज सुबह लगभग तहसील यमकेश्वर के अंतर्गत गंगाभोगपुर-किमसार मार्ग पर चमकोटखाल में एक मैक्स खाई में गिर गया इस वाहन में छात्र समेत आठ लोग सवार थे, जिन्हें हल्की चोट आई हैं। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को प्राइवेट वाहन से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। जहां उनका उपचार जारी है।

तो उधर टिहरी सड़क हादसे मैं ह गंभीर रूप से घायल छात्र सूरज की भी आज सुबह ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान हुई मौत बता दे कि टिहरी सड़क हादसे में गंभीर रूप से सूरज घायल था उसके सर में चोट लगने की वजह से छात्र की हुई मौत हो गई दुःखद । अब तक इस हादसे मैं 10 मासूमो की जान जा चुकी है। दुःखद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here