रामनगर-नदी मे बह जाने से 10 वर्षीय बालक की मौत,परिवार में मचा कोहराम।।
उत्तराखंड
ख़बर है कि रामनगर – मुरादाबाद से गर्जिया घूमने आये परिवार के एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई है
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गर्जिया घूमने आये मुरादाबाद से परिवार सहित गर्जिया के झूला पुल के पास नहा रहे थे इसी दौरान एक बच्चा तेज बहाव में बह गया।
फिर सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मसक्कत के बाद झूला पुल से 500 मीटर दूर शव बरामद कर लिया।
गर्जिया चौकी प्रभारी मनोज नयाल ने बताया की 500 मीटर दूर शव बरामद कर लिया गया है।उन्होंने बताया की बालक का नाम मोहम्मद अली उम्र लगभग 10 वर्ष पिता का नाम सरफरीन (बबलू) बुध बाजार मुरादाबाद है।
मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच हुवा है