Join whatsapp

*उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले मैं बरसात जारी नेपाल के लासको गदेरे में बादल फटने के कारण धारचूला क्षेत्र में तल्ला खोतिला गाँव में लगभग 50 मकान ढूब गए हैं*

Join whatsapp

जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला क्षेत्रान्तर्गत लगातार हो रही भारी वर्षा तथा नेपाल के लासको गदेरे में बादल फटने के कारण धारचूला क्षेत्र में *तल्ला खोतिला गाँव में लगभग 50 मकान ढूब गए हैं* पहले से ही से भूस्खलित क्षेत्र एलधारा से पानी/मलवा नीचे नगर धारचूला में आने से मल्ली बाजार सड़क में पानी भर गया है तथा मलबे से सड़क पर खड़े कुछ वाहन मलबे में दबे हैं।
*स्थानीय पुलिस, जिला प्रशासन, एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0, फायर यूनिट की टीमों द्वारा लगातार राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।* वही क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया जा रहा है तथा उनके खाने-पीने/ रहने की उचित व्यवस्था की जा रही है। उक्त घटना में एक महिला श्रीमती पशुपति देवी ,उम्र लगभग 65 वर्ष पत्नी मानबहादुर निवासी खोतिला के मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है।
अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। *नदी का जलस्तर काफी बड़ा हुआ है जिससे खतरे की सम्भावना बनी हुई है।* काली नदी का जलस्तर खतरे के ऊपर बहने से भारत-नेपाल झूलापुल के निकट गौशाला के क्षतिग्रस्त होने तथा कुछ जानवरों के बहने की संभावना है।

Join whatsapp

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here