पिथौरागढ़ में आज सुबह सुबह दर्दनाक बड़ा हादसा , खाई में गिरी गाड़ी , तीन महिलाओं की मौत , 3 गभीर रूप से घायल

 दर्दनाक  हादसा 

पिथौरागढ़ में सुबह सुबह हुआ बड़ा हादसा , तीन महिलाओं की मौत , 3 गभीर रूप से घायल


 दुःखद  ख़बर आज सुबह पिथौरागढ़ के तहसील बेरीनाग में 5.30 बजे बोलेरो खाई में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दुःखद

बेरीनाग मोटर मार्ग में गोदीगाड़ मंदिर के पास एक बोलेरो 50 फीट खाई में गिर गई। हादसे के वक्त बोलेरो में 6 लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौत हो गई है, और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए है।

आज सुबह 5:30 थाना बेरीनाग को सूचना मिली कि गोदीगाड़ पुल के पास हल्द्वानी से थल आ रही एक बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है इस सूचना पर ऐसो प्रताप सिंह नेगी फोर्स के मौके पर पहुंचे मौके से तत्काल सभी घायलों तथा चालक को निकाल कर एंबुलेंस तथा थाने के सरकारी वाहन से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।घायलों का नाम पता निम्न वत है चालक अनिल कन्याल पुत्र श्री खेम सिंह कन्याल निवासी थल चंदन सिंह सामंत पुत्र श्री देव सिंह सामंत निवासी गोल्लाकुड़ी तड़ी गांव थल बृजेश चंद्र पुत्र भावेश चंद्र निवासी लेजम कौली थल रश्मि चंद पत्नी बृजेश चंद निवासी उपरोक्त गीता चंद पत्नी हरीश चंद निवासी उपरोक्त प्रियंका चंद पुत्री भगवान चंद्र निवासी गैना बडालू झुलाघाट ।अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उपरोक्त तीनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here