सरकारी नॉकरी का झांसा देकर दर्जनों भर लोगों से 33 लाख ठगी,
ख़बर हल्द्वानी से है
उत्तराखंड में बेरोजगारी से युवा वर्ग परेशान है। ओर कही सरकारी जॉब मिल जाय उसके लिये वे प्रयासरत भी रहते है।
ओर इस बीच कुछ वो लोग भी युवाओ के सम्पर्क मैं आ जाते है
जो उन्हें इतना विस्वास दिला देते है कि आपकी तो सरकारी नोकरी पक्की
बस फिर क्या इसी चकर मे उनका परिवार गवा देता है अपनी जिंदगी भर की पूंजी
एक ऐसा ही मामला अल्मोड़ा से आया है जहा कुछ युवाओं के साथ एक दम्पत्ति ने नौकरी लगवाने के नाम पर एक दर्जन युवकों से 32 लाख 60 हजार रुपये ठग लिए
ठगी के शिकार युवक ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
कुंडेश्वरी निवासी अतुल कुमार पुत्र दिनेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी जान पहचान जगवीर सिंह पुत्र सोरन सिंह तथा उसकी पत्नी चित्रा देवी निवासी कुंडेश्वरी से थी।
साल 2015 में दम्पति ने उसकी जान-पहचान मृदुल विहार काॅलोनी, शिव मंदिर के पास, पीली कोठी, हल्द्वानी निवासी रितेश पाण्डेय पुत्र चन्द्र मोहन पाण्डेय व उसकी पत्नी पिंकी पाण्डेय से कराई और कहा कि पाण्डेय दम्पति उसके घर आते रहते हैं, इनकी पहचान शासन में कई मंत्रियों और सचिवों से है। ये सरकारी नौकरी लगवाने का काम करते हैं। जगवीर ने बताया कि पाण्डेय दम्पति उनके लड़के को नौकरी लगवा रहे है। जिसमे 12 लाख का खर्च आयेगा, सात लाख पहले और पांच लाख बाद में देने पड़ेंगे।
जगवीर व चित्रा ने पैसे के लेनदेन की जिम्मेदारी अपने उपर ली और कहा कि काम न होने पर रकम सात दिन में वापस कर दी जायेगी।
इस बात पर विश्वास करके शिकायतकर्ता ने छह लाख रूपये जगवीर व चित्रा के घर पर जाकर दोनों को दे दिये। इसके कुछ दिन बाद जगवीर ने कहा कि सरकारी नौकरियों में और भी पद खाली है। तुम अपने जान-पहचान के और भी लड़कों का काम करा दो।
इस पर उसने सूरज, राजकुमार, प्रभात, गौतम, चन्द्रपाल, सुनील, नितिन कुमार, कंचन, सुखविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, रंजीत व मनोज आदि से 32 लाख 60 हजार रूपये इन लोगों को दिलवा दिये। इन लोगों ने जल्द ही ज्वाइनिंग लेटर दिलवाने की बात कही। तय समय पर जब ज्वाइनिंग लेटर नहीं मिला तो दिनेश कुमार को धोखाधड़ी का अंदेशा हुआ। रितेश पाण्डेय से इस बारे में बातचीत करने पर पहले तो वह टालमटोली करता रहा और बाद में खाते में रूपये डालने की बात कही। दिनेश का कहना है कि रकम मांगने पर उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जब उसने यह बात जगवीर को बतायी तो वह भी टालमटोली करने लगा। दिनेश की जान पहचान वालों ने जब अपनी रकम वापसी करने का दबाव बनाया तो जगवीर व उसकी पत्नी ने साफ मना कर दिया।
दिनेश ने पुलिस को बताया कि एक दिन इसी मामले का लेकर वह आत्महत्या को तैयार हो गया था। पत्नी के समझाने पर उसने पत्नी के जेवर बेचकर बैंक से लोन तथा जान-पहचान वालों से कर्ज लेकर प्रोपटी बेचकर लोगों का पैसा अदा किया। दिनेश का कहना है कि अब जगवीर सिंह व उसकी पत्नी चित्रा देवी तथा रितेश पाण्डेय व उसकी पत्नी पिंकी पाण्डेय रकम देने से साफ मना कर रहे हैं।पुलिस ने भी शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी
बहराल बोलता उत्तराखंड का आप सभी से निवेदन है कि
आप किसी भी झांसे में ना आये