
भले ही देहरादून में मोदी किचन हो या सोनिया की रसोई सब पर ताला लग गया हो
पर आज भी पहाड़ो मे कुछ ऐसे लोग है जो पहाड़ की जनता की मदद ओर उनकी हर प्रकार से सेवा को सदैव तेयार रहते है
जी हा हम बात कर रहे है उत्तराखंड के टिहरी जिले की
बता दे कि विकासखंड जाखणी धार के ग्रामसभा नवाकोट में लगातार कोरोना काल के दौरान आए प्रवासियों को रसद सामग्री वितरित की जा रही है
आये दिन जरूरमंद स्थानीय लोगो के साथ ही 200 से अधिक सैकड़ों प्रवासियों को यहां पर रसद सामग्री दी गई
जिनमें छह प्रवासी तो विदेशों से तो उत्तराखंड के बाहर से आए है।
खास बात ये है कि अभी तक इस गाँव के लोग
कोरोना महामारीकी चपेट मे नही आये मतलब कोई भी कोरोना पॉजिटिव आज तक नहीं पाया गया है जिसके लिए गाँव के लोग व प्रधान की सतर्कता को सब सलाम करते है
बता दे कि इन सब कार्यो में प्रधान भगवती प्रसाद और ग्राम सेवक रमेश रतूड़ी दोनों का ही यहां पर महत्वपूर्ण योगदान रहा है
ओर आगे भी रहेगा
क्योकि इन्होंने गांव मैं व्यवस्था और सिस्टम से किसी को भी खिलवाड़ नही करने दिया है साथ ही
अपनी समंझ ओर सूझ भूझ से
हर जरुरतमंद की इस कोरोना काल में भरपूर मदद की है और आगे भी करने का सकल्प लिया है
तभी तो गाव के लोग ओर गांव से बाहर देहरादून या अन्य जगह काम करने वाले भाई लोग भी इनकीं तारीफ करते नही थकते
उनके लिए तो ये ही विद्यायक है ओर यही मन्त्री ओर यही उनकी सरकार।