उत्तराखंण्ड से ख़बर
बागेश्वर में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, इसी साल एक मई को हुई थी शादी
जानकरी अनुसार बीती सोमवार की रात एक नव विहाहिता ने पंखे पर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद ग्राम प्रहरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिया। शादी का रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण नायब तहसीलदार ने पंचनामा भरा। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
चौकी प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि उडियार गांव निवासी 22 साल की दीपा खाती पत्नी पंकज खाती ने बीती रात शाम अपने की घर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्राम प्रहरी की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो नव विवाहिता फंदे पर झूल रही थी। पुलिस ने उसे नीचे उतारा और कब्जे में लिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतका का पति पूना में प्राइवेट नौकरी करते हैं। इसी साल एक मई को उनका विवाह हुआ है। मृतका का मायका रीमा क्वीटी में है। उन्हें सूचना दे दी है। मामले में किसी ने भी कोई तहरीर नहीं दी है, अलबत्ता पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।