उत्तराखंड : मंगलवार को उत्तराखंड सरकार कोविड कर्फ्यू के संबंध में SOP जारी करेगी, उत्तराखंड प्रवेश पर आरटीपीसीआर की अनिवार्यता को खत्म किया जाएगा, इसके साथ बहुत कुछ पूरी रिपोर्ट पढ़े

उत्तराखंड: बाहर से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट की अनिवार्यता होगी खत्म- मुख्यमंत्री

अभी उत्तराखंड में चार अगस्त तक कोविड कर्फ्यू लागू है
मंगलवार को उत्तराखंड सरकार कोविड कर्फ्यू के संबंध में नई मानक प्रचालन प्रक्रिया जारी करेगी

 

ख़बर महत्वपूर्ण है आपको बता दे कि बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों के लिए उत्तराखंड सरकार आरटीपीसीआर की रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म करेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि नई गाइडलाइन में आरटीपीसीआर जांच की बंदिश हटा दी जाएगी।
उत्तराखंड में चार अगस्त तक कोविड कर्फ्यू लागू है। मंगलवार को प्रदेश सरकार कोविड कर्फ्यू के संबंध में नई मानक प्रचालन प्रक्रिया जारी करेगी। पिछले हफ्ते की एसओपी में सरकार ने बाहरी राज्यों से आने वाले उन लोगों के लिए आरटीपीसीआर की रिपोर्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी थी, जिन्हें कोविड वैक्सीन की डबल डोज लगाए 15 दिन हो चुके हैं। 

वही पहले ही पड़ोसी राज्य हिमाचल में आरटीपीसीआर की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। पर्यटन राज्य होने के नाते राज्य सरकार पर भी पर्यटन कारोबारियों का आरटीपीसीआर की अनिवार्यता खत्म करने का दबाव है।

बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों और लोगों के राज्य में प्रवेश पर आरटीपीसीआर की अनिवार्यता को खत्म किया जाएगा।
इसकी गाइडलाइन जारी होगी।

भू कानून को लेकर मुख्य सचिव की कमेटी बनेगी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य में भू कानून, नजूल नीति, वर्ग चार की भूमि को लेकर कई तरह की दिक्कतें हैं। इन सभी के लिए एक कमेटी बना रहे हैं। मुख्य सचिव को यह जिम्मा सौंपा गया है। वह बहुत अनुभवी हैं। एनएचआई के प्रमुख रहते हुए उन्होंने भूमि संबंधी कई मामले सुलझाए हैं। वे ऐसे मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here