कांस्टेबल भर्ती के इंतजार में युवाओं ने शुरू किया सेल्फी फॉर उम्र बढ़ाओ अभियान
ख़बर है कि कांस्टेबल भर्ती के इंतजार में बेरोजगार युवाओं ने सेल्फी फॉर उम्र बढ़ाओ अभियान की शुरूआत की है। प्रदेशभर में दो दिन का सेल्फी फॉर उम्र बढ़ाओ अभियान की शुरुआत हुई है। बेरोजगारों को उम्मीद है इस अभियान से सरकार जागेगी और नई नियमावली के तहत जो विज्ञप्ति जारी होगी उसमें उम्र सीमा में बदलाव जरूर होगा।
बता दे कि देवभूमि बेरोजगार मंच के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा कि साल 2014 के बाद से उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की भर्ती नहीं आई है। ऐसे में बेरोजगार चयन के लिए मांगी जाने वाली उम्र सीमा को पार कर चुके हैं। ‘सेल्फी फॉर उम्र बढ़ाओ’ अभियान के पहले दिन 10 हजार से अधिक युवा अपनी सेल्फी भेज चुके हैं। बेरोजगारों को उम्मीद है कि अभियान के अंतिम दिन तक एक लाख युवा अपनी सेल्फी भेजेंगे। राम कंडवाल ने कहा कि उत्तराखंड पुलिस भर्ती में उम्र सीमा को लेकर उन्होंने हाई कोर्ट में भी याचिका दाखिल की है, लेकिन वह चाहते हैं कि सुनवाई से पहले सरकार खुद फैसला ले। इसमें 18 से 28 तक के युवाओं को उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन का मौका दिया जाए