श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क दंत परीक्षण शिविर का 117 मरीजों ने उठाया लाभ

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के निःशुल्क दंत
परीक्षण शिविर का 117 मरीजों ने उठाया लाभ

देहरादून 

 

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पटेल नगर देहरादून की ओर से ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केन्द्र, मोथरोवाला में निःशुल्क दंत परीक्षण एवम् कोविड एण्ड ओरल हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया। 117 मरीजों ने निःशुल्क शिविर का लाभ उठाया।

शिवर में मरीजों को निःशुल्क पंजीकरण व परामर्श उपलब्ध करवाया गया। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से शिविर में आए दंत मरीजों का निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गई। यह जानकारी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अजय पंडिता ने दी।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की दंत रोग विभाग की प्रमुख डाॅ भावना मलिक ने जानकारी दी कि शिविर में मसूड़ों सम्बन्धित समस्या के अधिक मरीज़ उपचार व परामर्श के लिए पहुंचे। डाॅ भावना मलिक ने जानकारी दी कि शिविर में आए कुछ गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान दंत सम्बन्धित उपचार की जानकारी दी। मोथरोवाला, बंजारावाला, डांडी, धूधली, नई बस्ती, नौक्का आदि क्षेत्रवासियों ने शिविर का लाभ उठाया।

डाॅ भावना मलिक ने शिविर के सफल आयोजन पर उपकेन्द्र की सीएमओ डाॅ नेहा का आभार जताया।
शिविर को सफल बनाने में दंत चिकित्सक डाॅ तेजस्वी, डाॅ नेहा सिंह, डाॅ मेघा, डाॅ विभोष, डाॅ अर्पणा शर्मा आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here