683 मेले आयोजित कर ब्याज मुक्त ऋण वितरित करेगा सहकारिता विभाग : डॉ धन सिंह रावत
किसानों, महिला समूहों और युवाओं को स्वरोजगार के लिए बांटा जाएगा ऋण
देहरादून, 15 सितंबर 2021
प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज मियांवाला देहरादून में सहकारिता मुख्यालय भवन में सहकारिता के आला अधिकारियों और डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के 09 के चेयरमैन की समीक्षा बैठक की।
डॉ रावत ने कहा कि 6 अक्टूबर को श्राद्ध पक्ष खत्म होने के बाद 10 अक्टूबर से ऋण वितरण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके लिए अफसर पूरी तैयारियां कर लें। उन्होंने कहा कि बैंक 0% ब्याज पर लाखों किसानों, हज़ारों महिला समूह को पूर्व की भांति ऋण वितरण करने के लिए 683 मेले आयोजित किये जाएंगे। 13 जिलों में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी 0% ब्याज पर ऋण मेले का उद्धघाटन करेंगे। और 670 मेलों का उद्धघाटन क्षेत्रीय विधायक, क्षेत्रीय सांसद, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन, ब्लाक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधि करेंगे। न्याय पंचायत स्तर पर लगने वाले इन 0% ऋण मेलों में लोग ऋण लेकर स्वरोजगार कार्यक्रम चलाएंगे। यह ऋण वितरण कार्यक्रम दिसम्बर तक चलाया जायेगा। गौरतलब है कि सहकारिता विभाग ने फरवरी माह में 0% ऋण पर विभिन्न जगह मेले लगाए थे, जिसमें 5 लाख किसानों ने 0% ब्याज पर कोऑपरेटिव बैंक व पैक्स समितियों से ऋण लिया था। जिस पैसे से वह अपना स्वरोजगार कर रहे हैं। किसानों और महिलाओं के लिए कोऑपरेटिव बैंक व समितियों की यह लाभकारी योजना है।
सहकारिता मंत्री डॉ रावत ने कहा कि 17 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास से समस्त डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक की नई एटीएम वैन की शुरुआत
मुख्यमंत्री करेंगे। कोरोना काल में बैंकों की एटीएम
वैन ने लोगों को बहुत सहूलियत दी थी। खासकर ग्रामीण अंचलों में।
इस मौके पर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत सहकारिता सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, निबंधक आनंद स्वरूप, 9 डीसीबी चेयरमैन ने समाचार पत्रिका * सहकारिता दर्पण* जो हर तीसरे माह प्रकाशित किया जाएगा का लोकार्पण किया। सहकारिता दर्पण में उत्तराखंड सहकारिता विभाग की प्रमुख 15 योजनाओं का सचित्र जिक्र किया गया है।
मंत्री डॉ रावत ने कहा कि सहकारिता विभाग ने पिछले साढे 4 सालों में लोक हितकारी योजनाएं चलाई हैं जिसका लाभ लोगों को अब मिलने जा रहा है।
इस अवसर पर सहकारिता सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, निबंधक सहकारिता समितियां आनंद स्वरूप,डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन टिहरी गढ़वाल सुभाष रमोला, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक उत्तरकाशी के चेयरमैन विक्रम सिंह रावत डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक देहरादून के चेयरमैन अमित शाह डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक हरिद्वार के चेयरमैन प्रदीप चौधरी, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक पौड़ी गढ़वाल कोटद्वार के चेयरमैन नरेंद्र सिंह, डीसीबी अल्मोडा चेयरमैन ललित लटवाल, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक पिथौरागढ़ के चेयरमैन मनोज सावंत डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक उधम सिंह नगर के चेयरमैन योगेंद्र सिंह रावत, डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक चमोली के चेयरमैन गजेंद्र रावत, अपर निबंधक ईरा उप्रेती, अपर निबंधक आनंद शुक्ला उपनिबंधक नीरज बेलवाल, उप निबंधक एमपी त्रिपाठी, उप निबन्धक रामिन्द्री मंद्रवाल, उप निबन्धक मान सिंह सैनी, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।