ख़बर देहरादून से: ऐसा क्या हुआ रविवार को कि बाल कटवाने गए पंडित जी की नाई ने काट दी चोटी, ओर फिर मुकदमा दर्ज हो गया
बाल कटवाने गए पंडित की नाई ने काट दी चोटी, दर्ज हुआ मुकदमा
मीडिया को जानकारी मिली है कि देहरादून के एक सैलून में बाल कटवाने गए पंडित जी की नाई ने चोटी काट दी।
ओर फिर पंडित जी को घर जाने के बाद पता चला कि नाई ने चोटी काट दी है। उन्होंने नाई के पास पहुंचे और इसका विरोध शुरू कर दिया। नाई ने माफी भी मांगी, वे नहीं माने। पंडित ने नेहरू कॉलोनी थाने में नाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
वही मीडिया को नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष राकेश गुसाई ने बताया कि नवादा में भावेश जेंट्स पार्लर के नाम से सैलून है। पंडित शिवानंद कोटनाला निवासी नवादा चौक रविवार को उसके यहां बाल कटवाने गए। बाल काटने के बाद नाई भावेश ने उनके बालों में मेहंदी भी लगाई। इसके बाद पंडित शिवानंद अपने घर चले गए। कुछ घंटों बाद जब वे नहाने गए तो पता चला कि नाई ने चोटी काट दी है। इसके बाद उन्होंने नाई भावेश के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई कर रही है।